Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Garden Reach Shipbuilders share price declined 18 percent today check target price and stop loss

चर्चित डिफेंस स्टॉक हुआ 18% सस्ता, 2 एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, फटाफट चेक करें टारगेट प्राइस

  • Garden Reach Shipbuilders Share Price: चर्चित डिफेंस स्टॉक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 18 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश नजर आ रहे हैं। बता दें, पिछले 3 साल से इस स्टॉक की धूम है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 03:07 PM
share Share

Defence Stock: शेयर बाजार में पिछले एक साल से जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है उसमें गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders Engineers Ltd) एक हैं। हालांक शेयर बाजार में इस स्टॉक की स्थिति आज नहीं है। बीएसई में कंपनी के शेयर 18 प्रतिशत से अधिक टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें:Paytm को हुआ 930 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, फिर क्यों 8% लुढ़के शेयर? समझें

आज 18% लुढ़का शेयर

बीएसई में स्टॉक आज 1803.95 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 18 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 1465 रुपये तक लुढ़क गया था। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 2834.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 648.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 17,525.31 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:सस्ता IPO 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब, GMP भी मजबूत, कल भी दांव लगाने का मौका

3 साल से गदर काट रहा है शेयर

पिछले 3 साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 600 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्समें 33.68 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, बीते 2 साल के दौरान इस डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 280 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों का भाव 1 साल में 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

ब्रोकरेज हैं बुलिश

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने 2425 रुपये से 2650 रुपये का टारगेट प्राइस सालभर के लिए दिया है। ब्रोकरेज हाउस की निवेशकों को 1300 रुपये पर स्टॉप लॉस की भी सलाह है। इसके अलावा प्रभुदास लीलाधर कैपिटल ने 2770 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस ब्रोकरेज हाउस ने 1420 रुपये का स्टॉप लॉस सेट किया है।

इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 74.50 प्रतिशत की है। कंपनी पिछले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयर खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें