Share Market Updates 14 October: शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 591 अंक की तेजी के साथ हुआ बंद
- Share Market Updates 14 October: शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर 2 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुए हैं। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से आज तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
Stock Market News: इस सप्ताह करीब 120 कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे। निवेशकों को अच्छे तिमाही नतीजे की उम्मीद है। जिसका असर आज मार्केट में भी देखने को मिला है। बीएसई और निफ्टी50 बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 591.69 अंक या फिर 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,973.05 पर बंद हुए हैं। निफ्टी50 आज 163.70 अंक की तेजी के साथ 25,127.95 पर बंद हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से आज तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कंपनी तिमाही नतीजों के साथ-साथ बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर सकती है। बता दें, बीएसई में टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ मारुती और टाटा स्टील के शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
11:55 AM Share Market Live Updates 14 October: विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी के दम पर निफ्टी 178 अंकों की बढ़त के साथ 25147 के लेवल पर है। सेंसेक्स भी 643.27 अंकों की उछाल के साथ 82,024.63 पर है।
10:10 AM Share Market Live Updates 14 October: शेयर मार्केट में रौनक बढ़ गई है। सेंसेक्स 505.39 अंकों की उछाल के साथ 81,886.75 पर है। निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 25119 पर पहुंच गया है। इसमें 154 अंकों की बंपर उछाल है। निफ्टी टॉप गेनर्स में विप्रो और श्रीराम फाइनेंस 2 पर्सेंट से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। एलएंडटी में भी करीब दो पर्सेंट की उछाल है। एचडीएफसी बैंक और हीरो मोटोकॉर्प में भी अच्छी-खासी तेजी है।
9:40 AM Share Market Live Updates 14 October: सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त बरकरार है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में एलएंडटी 1.82 पर्सेंट ऊपर 3546.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। विप्रो में 1.76 पर्सेंट और बीपीसीएल में 1.50 पर्सेंट की तेजी है। एचडीएफसी बैंक भी 1673 रुपये के आसपास पहुंच गया है। जेएसडब्ल्यू स्टील भी 1.30 पर्सेंट की बढ़त के साथ 1025 रुपये पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप लूजर में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राअेक, ब्रिटानिया और सिप्ला हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 14 October: अच्छे ग्लोबल संकेतों की बदौलत घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत भी अच्छी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 195 अंकों की बढ़त के साथ 81576 के लेवल पर खुला तो वहीं, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी 50 ने 59 अंक ऊपर 25023 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 14 October: इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ। गिफ्ट निफ्टी ने भी मजबूती के संकेत दिए है। जबकि, अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 और डाऊ जोन्स में रिकॉर्ड हाई क्लोजिंग देखी गई। दूसरी ओर, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 230.05 अंक या 0.28 फीसद गिरकर 81,381.36 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 34.20 अंक या 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 24,964.25 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से पहले एशियाई बाजारों में सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का बाजार छुट्टी के कारण बंद था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.63 फीसद मजबूत हुआ, जबकि कोस्डैक इंडेक्स में 0.43 फीसद की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 25,100 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 50 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ, जिसमें एसएंडपी 500 और डॉऊ जोन्स ने रिकॉर्ड समापन ऊंचाई हासिल की। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 409.74 अंक या 0.97 फीसद बढ़कर 42,863.86 पर पहुंच गया। जबकि, एसएंडपी 500 34.98 अंक या 0.61 फीसद बढ़कर 5,815.03 हो गया। नैस्डैक कंपोजिट 60.89 अंक या 0.33 फीसद ऊपर 18,342.94 पर बंद हुआ था।
चीन के कदम
रॉयटर्स के मुताबिक चीन ने अपनी लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को रिवाइव करने के लिए डेब्ट में "उल्लेखनीय वृद्धि" करने का फैसला किया है। वित्त मंत्री लैन फोआन ने कहा कि बीजिंग स्थानीय सरकारों को उनकी ऋण समस्याओं से निपटने में मदद करेगा, कम आय वाले लोगों को सब्सिडी प्रदान करेगा, संपत्ति बाजार का समर्थन करेगा और अन्य उपायों के साथ राज्य बैंकों की पूंजी को फिर से भरेगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।