3 एक्सपर्ट्स ने इन 7 शेयरों में आज खरीदारी की दी है सलाह
- Stocks to Buy 14 October: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड, गेल इंडिया लिमिटेड, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड और इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड।
Stocks to Buy 14 October: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया ने शुक्रवार यानी आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। जबकि, आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने आज के लिए तीन स्टॉक आइडिया सुझाए हैं। इनमें सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड, गेल इंडिया लिमिटेड, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड शामिल हैं। दूसरी ओर, आज के लिए प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने लाइव मिंट के जरिए तीन शेयरों गेल इंडिया लिमिटेड, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड और इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड में खरीदारी की सिफारिश की है।
सुमित बगड़िया के शेयर
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड: बगड़िया ने सीजी पावर को 858.15 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, जिसे स्टॉप लॉस 828 रुपये के साथ 915 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदना है।
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड: मैनकाइंड फार्मा को 2792.55 में खरीदें, टार्गेट प्राइस 2950 रुपये रखें और 2690 पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।
गणेश डोंगरे के शेयर
गेल इंडिया को 230 रुपये के स्टॉप लॉस और 242 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 223 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है।
पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड: पिरामल एंटरप्राइजेज को 1080 रुपये में खरीदें, 1140 रुपये के टार्गेट के लिए 1050 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।
मैरिको लिमिटेड: मैरिको को 685 रुपये में खरीदें, स्टॉप लॉस 674 रुपये और टार्गेट 710 रुपये रखें।
वैशाली पारेख के शेयर
गेल इंडिया लिमिटेड : 229.40 रुपये में खरीदें, टार्गेट 240 रुपये रखें और 224.2 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड: 1,568.55 रुपये में खरीदें, 1,630 रुपये टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस 1,535 रुपये पर लगाना न भूलें।
इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड: 899.90 रुपये में खरीदें, टार्गेट 935 रुपये का रखें और 882 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।