Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Investors will keep an eye on the quarterly results of these big companies

इन दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी निवेशकों की नजर

  • निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजों पर तो रहेगी ही साथ में हुंडई का मेगा आईपीओ, यूएस रिटेल सेल, ईसीबी ब्याज दर, चीन की तीसरी तिमाही की जीडीपी और तेल की कीमतों पर केंद्रित रहेगी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 06:31 AM
share Share

इस हफ्ते शेयर मार्केट के निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजों पर तो रहेगी ही साथ में हुंडई का मेगा आईपीओ, यूएस रिटेल सेल, ईसीबी ब्याज दर, चीन की तीसरी तिमाही की जीडीपी और तेल की कीमतों पर केंद्रित रहेगी। इस हफ्ते निफ्टी 50 में शामिल कंपनियां अपनी तिमाही नतीजे का स्कोरकार्ड जारी करेंगी।

इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, विप्रो, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इनका कुल मिलाकर निफ्टी में में 38 प्रतिशत से अधिक वेटेज है।

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान, इन बातों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

इन कंपनियों के भी आएंगे नतीजे

इस हफ्ते पीवीआर आईनॉक्स, आदित्य बिड़ला मनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एमफैसिस, सीएट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एलएंडटी फाइनेंस, एंजेल वन, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हैवेल्स इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, जिंदल स्टेनलेस, पॉलीकैब इंडिया, टाटा केमिकल्स, टाटा कम्युनिकेशंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, जिंदल सॉ, एलएंडटी फाइनेंस, ओबेरॉय रियल्टी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एमसीएक्स इंडिया और आरबीएल बैंक भी नतीजों की घोषणा करेंगे।

सीपीआई मुद्रास्फीति

आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। 14 अक्टूबर यानी आज जारी होने वाले सितंबर के सीपीआई और डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति के डेटा पर बाजार का फोकस होगा। अगस्त में सीपीआई मुद्रास्फीति पिछले महीने के 3.6 प्रतिशत के मुकाबले थोड़ी बढ़कर 3.65 प्रतिशत हो गई, जबकि थोक मुद्रास्फीति जुलाई के 2.04 प्रतिशत की तुलना में अगस्त में घटकर चार महीने के निचले स्तर 1.31 प्रतिशत पर आ गई।

तेल की कीमतें भी दिखाएंगी असर

तेल की कीमतों के लिए अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा, पिछले सप्ताह 9.1 प्रतिशत की तेजी के बाद, सप्ताह के दौरान 1.27 प्रतिशत गिरकर 79.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कीमतें 50 और 200-दिवसीय ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे थीं, लेकिन शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10 और 20-दिवसीय ईएमए) से ऊपर थीं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें