Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़huge fall in railway stocks like irfc irctc rvnl is this the best time to buy

IRFC, IRCTC, RVNLजैसे रेलवे स्टॉक्स में भारी गिरावट, क्या खरीदारी का है यह सबसे अच्छा मौका?

  • Railway Stocks: आईआरसीटीसी अपने 52 हफ्ते के हाई 1138.90 रुपये से गिरकर 884.25 रुपये पर आ गया है। आरवीएनएल 647 रुपये के 52 हफ्ते के हाई से गिरकर 474 रुपये के करीब आ गया है। आईआरएफसी भी 229 रुपये के हाई से 152.49 रुपये पर आ गया है तो RITES 412 रुपये से गिरकर 312 रुपये पर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 11:20 AM
share Share

Railway Stocks: पिछले कुछ महीनों से IRFC, IRCTC, RVNL, RITES और IRCON जैसे रेलवे स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी गई है। ये स्टॉक्स ओवरसोल्ड जोन में ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से कई शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 40 पर्सेंट तक गिर चुके हैं। आईआरसीटीसी अपने 52 हफ्ते के हाई 1138.90 रुपये से गिरकर 884.25 रुपये पर आ गया है। रेल विकास निगम यानी आरवीएनएल 647 रुपये के 52 हफ्ते के हाई से गिरकर 474 रुपये के करीब आ गया है। आईआरएफसी भी 229 रुपये के हाई से 152.49 रुपये पर आ गया है तो RITES 412 रुपये से गिरकर 312 रुपये पर है। इरकान के भी हालत पस्त हैं। यह भी 351.60 रुपये से टूटकर अब 226 रुपये के आसपास है। ऐसे में इन रेलवे स्टॉक्स में निवेश का यह बेहतरीन मौका है या अभी इससे दूर रहे हैं?

IRFC, RVNL जैसे अन्य रेलवे स्टॉक्स में गिरावट के प्रमुख कारण

मनीनेस्ट के मतुाबिक रेलवे स्टॉक्स में तेजी 2023-24 के बजट के बाद आई थी, जब इस सेक्टर को बड़ा फंड आवंटित किया गया था। इसके बाद भी ये स्टॉक्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इस साल के बजट में अपेक्षा के मुताबिक फंडिंग नहीं मिलने के कारण स्टॉक्स में गिरावट आई। निवेशकों को उम्मीद थी कि रेलवे सेक्टर को और अधिक फंडिंग मिलेगी, लेकिन बजट आवंटन अपेक्षाओं से कम रहा, जिसके चलते रेलवे स्टॉक्स में करेक्शन देखने को मिला।

अनंद राठी के वरिष्ठ प्रबंधक (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे के अनुसार, आईआरएफसी, IRCTC, आरवीएनएल, RITES और IRCON वर्तमान में ओवरसोल्ड जोन में हैं और टेक्निकल तौर पर एक संभावित अपसाइड ब्रेकआउट के लिए तैयार दिख रहे हैं। ऐसे में निवेशक ‘Buy on Dips’ की रणनीति अपना सकते हैं।

इनमें अभी खरीदारी का मौका

Railway Stocks अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं और कई तकनीकी विश्लेषकों का मानना है कि ये स्टॉक्स ओवरसोल्ड जोन में हैं। इसलिए, दीर्घकालिक निवेशकों के लिए यह ‘buy on dips’ का अवसर हो सकता है। भारतीय रेलवे में जारी निवेश और सुधारों के कारणIRCTC, IRFC, RVNL और अन्य रेलवे स्टॉक्स की लंबी अवधि में संभावनाएं मजबूत हैं।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में बढ़ी रौनक, सेंसेक्स में 500 से अधिक अंकों की उछाल

IRCTC

Buy: इस स्टॉक को डोंगरे द्वारा Buy on Dips पर खरीदारी की सलाह दी गई है। टार्गेट ₹960 से ₹990 रुपये पर रखें और स्टॉप लॉस ₹800 पर लगाना न भूलें।

IRFC

Buy: यह स्टॉक जल्द बाउंसबैक करने के लिए तैयार दिख रहा है। इसका टार्गेट प्राइस ₹200 से ₹210 रुपये और स्टॉप लॉस ₹130 से ₹135 पर रखें।

RVNL

Buy: यह स्टॉक एक मजबूत ब्रेकआउट दिखा रहा है। इसका टार्गेट ₹530 से ₹550 रखें और स्टॉप लॉस ₹420 पर लगाना न भूलें।

RITES

Buy: RITES में एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न बना है। ऐसे में इसका टार्गेट ₹350 से ₹360 रखें और स्टॉप लॉस ₹270 से ₹280 पर लगाकर रखें।

IRCON International

Buy: इस स्टॉक ने ₹200 – ₹215 के स्तर पर एक बॉटम बना लिया है। अब टार्गेट ₹260 से ₹270 का रखें और ₹205 पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें