Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL giving dividend record date announced after market closed

RVNL दे रहा है डिविडेंड, बाजार बंद होने के बाद रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

  • RVNL Dividend: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली रेलवे सेक्टर की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 09:41 AM
share Share
पर्सनल लोन

Rail Vikas Nigam Ltd Share: रेल विकास निगम लिमिटेड ने डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार यानी कल बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी है। कल यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 608.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। आइए जानते हैं रिकॉर्ड डेट

Rail Vikas Nigam Ltd रिकॉर्ड डेट

RVNL ने 17 मई 2024 को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि एक शेयर पर 2.11 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने अब इस डिविडेंड के लिए 23 सितंबर 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

कंपनी ने बताया है कि एजीएम के होने के 30 दिन के अंदर ही डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। रेल विकास निगम लिमिटेड ने 30 सितंबर 2024 की तारीख को सुबह 11.30 बजे रिकॉर्ड डेट तय किया है।

ये भी पढ़े:Yes Bank के शेयर 28% तक लुढ़के, एक्सपर्ट्स दे रहे हैं बेचने की सलाह

शेयर फिर से 600 रुपये के पार

शुक्रवार की तेजी के बाद भी रेल विकास निगम के पोजीशनल निवेशकों को पिछले एक महीने के दौरान 1 प्रतिशत तक टूट गया है। 3 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक रेल विकास निगम ने 58 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले लोगों को अबतक 134 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, RVNL के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान 373 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

रेल विकास निगम का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो लेवल 129.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,26,863.05 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें