Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़yes bank share falls 28 percent from 52 week high experts says sell it

Yes Bank के शेयर 28% तक लुढ़के, एक्सपर्ट्स दे रहे हैं बेचने की सलाह, जानें नया टारगेट प्राइस

  • Yes Bank के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक को बेचने की सलाह दे रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 07:39 AM
share Share
पर्सनल लोन

YES Bank Ltd Share Price: यस बैंक के शेयरों की कीमतों पिछले एक महीने के दौरान लगातार गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.62 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। महज एक महीने में यस बैंक के शेयरों की कीमतों में 8.06 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी 52 वीक हाई 32.81 रुपये है। इस स्तर पर कंपनी के शेयर इसी साल 9 फरवरी को पहुंचे थे। तब से अबतक बैंक के शेयरों में 28 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। सवाल यह है कि यस बैंक के पोजीशनल निवेशक अब आगे क्या करें?

ये भी पढ़े:RailTel सहित इन 4 कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा, सोमवार को दिख सकता असर

पोजीशनल निवेशक क्या सलाह दे रहे हैं?

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर एक्सपर्ट्स यस बैंक के शेयरों को बेचने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यस बैंक के शेयरों का भाव 19 से 20 रुपये के स्तर तक आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने इस स्टॉक को ‘सेल’ करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि यस बैंक के शेयरों का उचित मूल्य 19 रुपये है।

Equinomics Research से फाउंडर और एमडी G Chokkalingam कहते हैं, “हम स्टॉक को बेचने की सलाह देते हैं। बैंकिंग इंडस्ट्रीज के सामने इस समय कुछ समस्याएं हैं। जैसे क्रेडिट ग्रोथ कम होना, इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिद्वंदिता, पूरी इंडस्ट्री में डिपॉजिट ग्रोथ में गिरावट है। इन सबके अतिरिक्त यस बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन कम होना भी है। इन्हीं कारणों से हम इस स्टॉक को बेचने की सलाह देते हैं। साथ ही टारगेट प्राइस 20 रुपये है।”

जून तिमाही में यस बैंक का प्रदर्शन

अप्रैल से जून 2024 के दौरान नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.5 प्रतिशत से घटकर 2.4 प्रतिशत हो गया है। हालांकि, बैंक का प्रॉफिट बढ़ा है। यस बैंक का प्रॉफिट सालाना आधार पर 46.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 502 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। एक साल पहले जून तिमाही में यस बैंक को 343 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।”

(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख