Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rules changed from 1 june 2024 from Driving license to SBI credit cards

1 जून से बदल गए हैं ड्राइविंग लाइसेंस सहित ये नियम, SBI ग्राहकों के लिए भी बड़ा अपडेट

  • 1 June 2024 New Rules: हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव हो जाते हैं। 1 जून से भी ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि आज से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं -

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 1 June 2024 08:29 AM
share Share
Follow Us on

Rules Changed From 1st June 2024: आज यानी 1 जून से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आपके और हमारे जीवन पर पड़ेगा। जिन नियमों में बदलाव हो रहा है उसमें ड्राइविंग लाइसेंस सबसे अहम है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से नियमों में बदलाव हो रहा है?

1- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए नियम आज से लागू

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। 1 जून 2024 से कोई भी व्यक्ति प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर जाकर अपना टेस्ट दे सकेगा। पहले ये टेस्ट सिर्फ आरटीओ ऑफिसों में ही होते थे। ये सभी सेंटर टेस्ट लेने और सर्टिफिकेट इश्यू करने के लिए सरकार से अधिकृत किए जाएंगे।

नए नियमों के जरिए सरकार करीब 900000 पुराने वाहनों को हटाना चाहती है। सरकार बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए ये प्रयास कर रही है।

2- बच्चों को देना होगा 25,000 का जुर्माना

अगर आप तेज गति से गाड़ी चलाते हैं तो 1000 रुपये से 2000 रुपये के जुर्माना देना होगा। वहीं, अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया तो उसे 25,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। साथ ही गाड़ी के मालिक का रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाएगा। वहीं, नाबालिग व्यक्ति 25 साल तक लाइसेंस इश्यू नहीं करवा पाएगा।

3- आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update)

अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं तो 14 जून तक इसे करवा लें। कोई भी आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करवा सकता है। वहीं, ऑफलाइन चुनने पर व्यक्ति को 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

4- जून में कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays In June)

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार जून के महीने में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन 10 दिनों में 5 रविवार है। वहीं, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा राज संक्रांति और बकरीद के जैसे त्योहारों पर देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे।

5- SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव

हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड ने अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर सरकार सबंधित लेन-देन पर रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा। ये नियम आज यानी 1 जून से लागू हो गया है। बैंक ने ऐसे क्रेडिट कार्ड्स की पूरी लिस्ट जारी की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें