Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rajputana Industries Share Crossed 75 rupee on listing IPO Price 38 rupee

38 रुपये का यह छोटकू शेयर पहले ही दिन 75 रुपये के पार, 100% का तगड़ा फायदा

  • राजपूताना इंडस्ट्रीज (Rajputana Industries) के आईपीओ ने पहले ही दिन निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 38 रुपये था। कंपनी के शेयर लिस्टिंग वाले दिन 75.80 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 05:23 AM
share Share
पर्सनल लोन

38 रुपये के एक छोटकू शेयर ने पहले ही दिन बाजार में धमाल मचा दिया है। यह राजपूताना इंडस्ट्रीज का शेयर है। राजपूताना इंडस्ट्रीज की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर 90 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 72.20 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में राजपूताना इंडस्ट्रीज के शेयर का दाम 38 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई 2024 को खुला था और यह 1 अगस्त तक ओपन रहा। राजपूताना इंडस्ट्रीज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 23.88 करोड़ रुपये का था।

पहले ही दिन दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा
आईपीओ में राजपूताना इंडस्ट्रीज (Rajputana Industries) के शेयर का दाम 38 रुपये था। कंपनी के शेयर 90 पर्सेंट के फायदे के साथ लिस्ट हुए हैं। जबरदस्त लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 75.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में राजपूताना इंडस्ट्रीज के शेयर अलॉट हुए हैं, उनका पैसा पहले ही दिन दोगुना हो गया है। राजपूताना इंडस्ट्रीज की शुरुआत साल 2011 में हुई थी। कंपनी रिसाइकल्स स्क्रैप मेटल से कॉपर, एल्युमीनियम, ब्रास और कई एलॉय में नॉन-फेरस मेटल प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

ये भी पढ़े:₹57 पर पहुंच गया सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट

376 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
राजपूताना इंडस्ट्रीज (Rajputana Industries) का आईपीओ टोटल 376.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 524.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ की नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में 417.95 गुना दांव लगा था। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 177.94 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में एप्लॉयीज का कोटा 2.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, अदर्स कैटेगरी में 6.67 गुना दांव लगा। राजपूताना इंडस्ट्रीज के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 3000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 114000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

ये भी पढ़े:Firstcry IPO पर आज से दांव लगाने को मौका, ग्रे मार्केट में गिरावट

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें