Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ragging in Lucknow University: Students stripped of their clothes in law hostel

लखनऊ विश्वविद्यालय में रैगिंग: लॉ हॉस्टल में छात्रों के कपड़े उतरवाए, एक ने कैंपस छोड़ा

लखनऊ विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां लॉ हॉस्टल में सीनियर ने जूनियर छात्रों के आधे कपड़े उतरवाकर रैगिंग की। एक ने हॉस्टल छोड़ा तो दूसरे ने कैंपस ही छोड़ दिया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 05:50 AM
share Share

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है। लॉ हॉस्टल में सीनियर ने जूनियर छात्रों के आधे कपड़े उतरवाकर रैगिंग की। एक ने हॉस्टल छोड़ा तो दूसरे ने कैंपस ही छोड़ दिया है। मामले की सूचना पाकर चीफ प्रॉक्टर ने हॉस्टल में छात्रों से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि छात्रों को चिन्हित कर निष्कासित किया जाएगा।

एलयू के नवीन परिसर स्थित होमी जहांगीर भाभा छात्रावास में विधि विभाग के सीनियर छात्रों ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों के साथ रैगिंग की। सीनियर्स ने नवप्रवेशित छात्रों के आधे कपड़े उतरवाकर रात 11 से सुबह पांच बजे तक खड़े रखा। जिससे दो छात्रों ने हॉस्टल छोड़ दिया है। एक छात्र ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए चीफ प्रवोस्ट डॉ. अनूप कुमार सिंह को लिखित पत्र भेजा। जबकि एक विद्यार्थी बिना किसी सूचना के हॉस्टल से चला गया है। 

इस संबंध में एक छात्र का ऑडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायलर ऑडियो में एक छात्र बता रहा है कि हॉस्टल की छत पर रात 11 से सुबह पांच बजे तक कुछ सीनियर छात्र आधे कपड़े उतरवाकर खड़े रखते हैं। वह म्यूजिक बजाकर ड्रिंक भी करते हैं। न्यू कैंपस के एडिशनल प्रॉक्टर डॉ. मोहम्मद अहमद ने बताया कि छात्रों से रैगिंग का मामला संज्ञान में है। जो विद्यार्थी इस कृत्य में शामिल हैं उन्हें चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।

हॉस्टल में डेढ़ घंटे तक छात्रों से पूछताछ

चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि रैगिंग की सूचना पाकर नवीन परिसर पहुंचे थे। एचजेबी और कौटिल्य दोनों पुरुष छात्रावासों में छात्रों से पूछताछ की। इस दौरान कुछ कमरों में अवैध रूप से कूलर समेत कई अन्य सामान भी मिला। जिसका जुर्माना लगाया गया। चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि नव प्रवेशित और सीनियर छात्रों से अलग-अलग पूछताछ की गई। कुछ छात्रों ने सीनियर की ओर से परिचय पूछे जाने की बात कही थी। लेकिन रैगिंग से जुड़ी बात किसी ने नहीं बताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख