Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़firstcry ipo gmp fall today retail investors can bid from today

Firstcry IPO पर आज से दांव लगाने को मौका, ग्रे मार्केट में गिरावट

  • फर्स्टक्राई आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास रहेगा। यह आईपीओ 6 अगस्त से 8 अगस्त तक खुला रहेगा। निवेशकों के नजरिए से देखें तो ग्रे मार्केट में लगातार कीमतों में गिरावट चिंता का विषय बना हुआ है।

Firstcry IPO पर आज से दांव लगाने को मौका, ग्रे मार्केट में गिरावट
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 03:37 AM
पर्सनल लोन

Firstcry IPO: शेयर बाजार में आज Brainbees Solutions (फ्रस्टक्राई) आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 4193.73 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ 71 एंकर निवेशकों के जरिए 1886 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 4,05,55,428 शेयर 465 रुपये पर अलॉट किए हैं। आज से रिटेल निवेशक भी आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे।

8 अगस्त तक खुला रहेगा आईपीओ

फर्स्ट क्राई आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 6 अगस्त यानी आज से 8 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 9 अगस्त को किया जाना है। अगर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि आईपीओ का तय प्राइस बैंड 440 रुपये से 465 रुपये है। रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 32 शेयर रखे गए हैं। जिस वजह से उन्हें कम से कम 14,880 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी के कर्मचारियों को एक शेयर 44 रुपये की छूट है।

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व?

आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों को इश्यू का अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित किया सकता है।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति हुई कमजोर

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति कमजोर हुई है। फर्स्ट क्राई आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 510 रुपये पर डेब्यू कर सकती है। बता दें, इससे पहले 4 अगस्त 2024 को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। सबसे अधिक जीएमपी 2 अगस्त को रहा है। तब कंपनी के शेयर 104 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें