Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Patel Engineering Share surges 7 percent today price 57 rupees after bag order from govt

कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर को खरीदने की मची लूट, महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, ₹57 पर पहुंच गया भाव

  • Patel Engineering Share Price: पटेल इंजीनियरिंग के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 7% तक चढ़कर 57.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 11:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

Patel Engineering Share Price: पटेल इंजीनियरिंग के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 7% तक चढ़कर 57.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से 317 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। बता दें कि पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड एक सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह इंफ्रा और रियल एस्टेट परियोजनाओं को डिजाइन, इंजीनियर और निर्माण करती है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "महाराष्ट्र सरकार ने पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (पीईएल) को उसके जेवी पार्टनर के साथ सिविल सहित जिगांव परियोजना के जलमग्न क्षेत्र से पहले चरण के लिए जल उठाने की व्यवस्था के निर्माण से जुड़े कार्यों के लिए 317.60 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। संयुक्त उद्यम में कंपनी की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत है और परियोजना को 24 महीने की अवधि में पूरा किया जाना है। कार्य के दायरे में जिगांव परियोजना के डूब क्षेत्र से पहले चरण के एलआईएस 1 से 12 तक जल उठाने की व्यवस्था का काम शामिल है, जिसमें एप्रोच चैनल, राइजिंग मेन, पंपिंग मशीनरी, स्विचयार्ड और सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल घटक के सभी संबद्ध कार्य शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े:पावर शेयरों में भूचाल, अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर समेत में 5% का लोअर सर्किट
ये भी पढ़े:₹40 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर

शेयरों का हाल

पटेल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले एक साल में 10% और पांच साल में यह शेयर करीबन 600% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 7 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। बता दें कि पटेल इंजीनियरिंग के शेयर का पिछला बंद प्राइस 53.51 रुपये है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 79 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 41.99 रुपये है। इसका मार्केट कैप 4,644.07 करोड़ रुपये है। बता दें कि मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 80 रुपये दिया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें