Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Stock Titagarh Rail Systems hit 52 week low lavel

बुलेट ट्रेन की तरह से भागने वाले रेलवे स्टॉक का हुआ बुरा हाल, 52 वीक लो लेवल पर भाव, जानें 2-2 एक्सपर्ट्स की राय

  • Titagarh Rail Systems: शुक्रवार को कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 729.65 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 694.85 रुपये के लेवल पर आ गया। जोकि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का 52 वीक लो लेवल भी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
बुलेट ट्रेन की तरह से भागने वाले रेलवे स्टॉक का हुआ बुरा हाल, 52 वीक लो लेवल पर भाव, जानें 2-2 एक्सपर्ट्स की राय

Railway Stock: एक समय धुआंधार रिटर्न के जरिए निवेशकों का ध्यान खींचने वाले रेलवे स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) का बुरा हाल है। कंपनी के शेयर इस महीने 31 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों का भाव इसी साल जनवरी में 1000 रुपये के पार था। जोकि अब लुढ़ककर 700 रुपये के नीचे आ गया है। इस अकेले महीने में शेयरों में गिरावट की वजह कंपनी का मार्केट कैप 4200 करोड़ रुपये से अधिक घट गया।

52 वीक लो लेवल

शुक्रवार को कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 729.65 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 694.85 रुपये के लेवल पर आ गया। जोकि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का 52 वीक लो लेवल भी है।

ये भी पढ़ें:52 वीक लो लेवल पर पहुंचा टाटा मोटर्स का शेयर, 9 दिन से हो रही है गिरावट

इस भारी भरकम गिरावट के बीच भी कंपनी के शेयर 2 साल से होल्ड करने वाले पोजीशनल निवेशकों को 238 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। वहीं, 3 साल में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों का भाव 719 प्रतिशत और 5 साल में 1640 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का बीएसई में 52 वीक हाई 1896.50 रुपये प्रति शेयर है।

कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?

बिजनेस टु़डे की रिपोर्ट के अनुसार आनंद राठी से जुड़े जिगर एस पटेल कहते हैं, “कंपनी के शेयरों के लिए 680 रुपये सपोर्ट प्राइस है। अगर यह स्टॉक 735 रुपये के ऊपर चला जाए। तो कंपनी के शेयर 780 रुपये के लेवल तक पहुंच जाएगा। यह स्टॉक 670 रुपये से 780 के रेंज में ट्रेड करेगा।”

ये भी पढ़ें:IPO की सपाट लिस्टिंग से निवेशकों को लगा जोर का झटका, शेयरों को बेचने की होड़

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनले ने इस स्टॉक को ‘ओवरवेट’ करार दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का टारगेट प्राइस 1300 रुपये से घटाकर 1090 रुपये कर दिया है। हालांकि, यह भी मौजूदा कीमत से काफी अधिक है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें