Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PPF vs sukanya samriddhi which small saving schemes offers best returns

मिडिल क्लास को पसंद है ये 2 सेविंग स्कीम, सरकार देती है 8.2% तक ब्याज

  • PPF Vs Sukanya Samriddhi: दो ऐसी भी योजनाएं हैं जो मिडिल क्लास के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ये योजनाएं- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

PPF Vs Sukanya Samriddhi: वैसे तो कई ऐसी छोटी बचत योजनाएं हैं जो निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे रही हैं। इनमें दो ऐसी भी योजनाएं हैं जो मिडिल क्लास के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ये योजनाएं- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) हैं।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): नौकरीपेशा लोगों के बीच लोकप्रिय इस स्कीम में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है। पीपीएफ पर प्रति वर्ष 7.1% ब्याज मिलता है। वहीं, टैक्स बेनिफिट भी लिया जा सकता है। इस योजना में निवेश की शुरुआत 500 रुपये से की जा सकती है। वहीं, एक वित्तीय वर्ष के दौरान अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की रकम जमा की जाती है। इस रकम पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट क्लेम किया जा सकता है।आप पीपीएफ में 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं, लेकिन मैच्योरिटी के बाद इसे 5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक योजना है जो आपकी बालिकाओं के वित्तीय भविष्य की सुरक्षा के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत एक साल में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये से खाता खोला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि अकाउंट योजना वर्तमान में जमा पर 8.2% की ब्याज दर प्रदान करती है। यह अकाउंट खोलने की तारीख से 21 साल के लिए वैध है, लेकिन अधिकतम जमा अवधि 15 साल है। यह खाता 10 वर्ष से कम उम्र की बालिका के नाम पर अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है। प्रति लड़की केवल एक खाता खोला जा सकता है। वहीं, एक परिवार अधिकतम दो खाते खोल सकता है।

दिसंबर में ब्याज दर पर होगा फैसला

बता दें कि पीपीएफ और सुकन्या जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों पर तिमाही आधार पर फैसला होता है। यह फैसला वित्त मंत्रालय करता है। अब अगली तिमाही यानी जनवरी से मार्च तक के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर पर फैसला दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में होने वाला है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें