80% चढ़ सकता है यह शेयर, ₹15 पर जाएगा भाव, एक्सपर्ट की सलाह- खरीदो, 2 दिन से रॉकेट बना है शेयर
- stock return- कंपनी के शेयर आज करीबन 3% तक चढ़कर 8.33 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले वीआई के शेयर 20% तक चढ़ गए थे। यानी दो दिन में कंपनी के शेयर 23% तक चढ़ गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Vodafone Idea shares: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज करीबन 3% तक चढ़कर 8.33 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले वोडाफोन आइडिया के शेयर 20% तक चढ़ गए थे। यानी दो दिन में कंपनी के शेयर 23% तक चढ़ गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि वह 36,950 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिससे संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 48.99 प्रतिशत हो जाएगी। यह कदम केंद्र के 2021 दूरसंचार राहत पैकेज के बाद उठाया गया है।
क्या है डिटेल
बता दें कि वोडा आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा द्वारा तत्काल इक्विटी ट्रांसफर अप्रूवल के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) से सीधी अपील के कुछ ही हफ्ते बाद आया है। नई इक्विटी निवेश से बढ़ते बकाए और नियामक भुगतानों से दबाव कम होने की उम्मीद है। दूरसंचार कंपनी ने कहा, "इक्विटी शेयर जारी करने के बाद, कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी मौजूदा 22.60 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 48.99 प्रतिशत हो जाएगी। प्रमोटरों के पास कंपनी का परिचालन कंट्रोल बना रहेगा।"
क्या है टारगेट प्राइस
एम्बिट इनसाइट्स ने 15 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है। यानी यह शेयर वर्तमान प्राइस से करीबन 80% उछल सकता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 12 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और हाई रिस्क के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसके अलावा मैक्वेरी ने 7 रुपये के टारगेट प्रइस के साथ 'न्यूट्रल' रेटिंग बनाए रखी। मोतीलाल ओसवाल ने अपने टारगेट प्राइस को 5 रुपये से बढ़ाकर 6.5 रुपये कर दिया है। नोमुरा 10 रुपये (12 रुपये से नीचे) के संशोधित टारगेट प्राइस के साथ सतर्क रुख बनाए रखा है। जेएम फाइनेंशियल ने शेयर पर 9 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।