Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock shri adhikari share surges 41 to 1146 rupees just in 140 trading days

140 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, 6 महीने में ही ₹41 से बढ़कर ₹1146 पर आ गया शेयर, हर दिन दे रहा मुनाफा

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक में निवेश करना वैसे तो काफी जोखिम भरा होता है। हालांकि, कई बार इस तरह के छोटे शेयर भी बड़े रिटर्न दे जाते हैं। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने अपने निवेशकों को कम समय में ही करोड़पति बनाने का काम किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 09:51 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: पेनी स्टॉक में निवेश करना वैसे तो काफी जोखिम भरा होता है। हालांकि, कई बार इस तरह के छोटे शेयर भी बड़े रिटर्न दे जाते हैं। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने अपने निवेशकों को कम समय में ही करोड़पति बनाने का काम किया है। हम बात कर रहे हैं- श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क के शेयरों (Sri Adhikari Brothers) की। यह शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज सोमवार को भी 2% का अपर सर्किट लग गया और यह 1146.40 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया।

140 ट्रेडिंग सेशन से लग रहा अपर सर्किट

आपको बता दें कि कंपनी के शेयरों में पिछले 140 ट्रेडिंग सेशन यानी 03 अप्रैल 2024 से लगातार 2% का अपर सर्किट लग रहा है। आपको बता दें कि शेयर पूंजी में कमी के बाद स्टॉक को 02 अप्रैल, 2024 को 41 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बाजार में फिर से लिस्ट किया गया था। तब से स्टॉक में हर दिन अपर सर्किट लग रहा है। यानी इस दौरान इसमें 2696 पर्सेंट की तगड़ी तेजी देखी गई है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग 3 दिन के भीतर 170% रिटर्न, अब कंपनी को ₹546 करोड़ का मुनाफा

सालभर में 1 लाख का बना 6 करोड़ रुपये

कंपनी के शेयर इस साल अब तक दस महीने में ही 39,000% और पिछले एक साल में 69,000% का तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 23 अक्टूबर 2023 को 1.60 रुपये पर थे। यानी वर्तमान प्राइस के मुताबिक कंपनी के शेयर ने सालभर में ही एक लाख का निवेश बढ़कर 6 करोड़ रुपये से अधिक हो गया। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर 2.90 रुपये पर थे। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 2,908.77 करोड़ रुपये का हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें