Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Lypsa Gems Jewellery share surges 70 percent just in 5 days govt also stake 7000 stocks

₹9 के शेयर को खरीदने टूट पड़े निवेशक, 5 दिन में 70% चढ़ गया भाव, सरकार के पास भी हैं 70,000 शेयर, कर्ज फ्री है कंपनी

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक लिप्सा जेम्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड के शेयर (Lypsa Gems & Jewellery Ltd) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 10% चढ़कर 9.95 रुपये पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 06:39 AM
share Share
पर्सनल लोन

Penny Stock: पेनी स्टॉक लिप्सा जेम्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड के शेयर (Lypsa Gems & Jewellery Ltd) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 10% चढ़कर 9.95 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस है। इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर पिछले कारोबारी दिन में करीबन 70% तक चढ़ गए हैं। पांच दिन पहले लिप्सा जेम्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड के शेयर 6 रुपये के भाव पर थे। इसका 52 वीक का लो प्राइस 4.64 रुपये है और इसका मार्केट कैप 29.34 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी कर्ज फ्री है।

जून तिमाही के नतीजे

तिमाही नतीजों के अनुसार Q1 FY25 में लिप्सा जेम्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड ने 2.42 करोड़ रुपये की तुलना में 1.42 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। परिचालन लाभ 0.13 करोड़ रुपये रहा। 0.01 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में शुद्ध लाभ 0.07 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक प्रमोटर्स के पास 36.37 फीसदी की अहम हिस्सेदारी है। सार्वजनिक निवेशकों के पास कंपनी में 63.38 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि सरकार के पास 0.24 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 70,000 शेयर हैं।

कंपनी का कारोबार

लिप्सा जेम्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड 1995 की कंपनी है। यह तीन मुख्य गतिविधियों में लगी हुई है: कच्ची तैयारी, विनिर्माण और पॉलिश किए गए हीरे की मार्केटिंग। मुंबई में स्थित, कंपनी के एंटवर्प, दुबई और मॉस्को में सहयोगी हैं। लिप्सा की विनिर्माण सुविधाएं नवसारी और सुरसेज, सूरत में हैं। यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हीरा कंपनियों में से एक है।

 

ये भी पढ़े:₹45 तक जाएगा यह पावर शेयर, अनिल अंबानी की है कंपनी, निवेशकों में हड़कंप
ये भी पढ़े:₹5 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, आज ₹17 पर आ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

पेनी स्टॉक क्या है?

आपको बता दें कि पेनी स्टॉक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं जो आम तौर पर 30 रुपये से कम कीमत पर स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड होते हैं। कम लिक्विडिटी के कारण पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें