Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny power stock RattanIndia Power Share surges 5 percent today delivered huge return

₹5 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, आज ₹17 पर आ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा, खूब खरीदा जा रहा शेयर

  • पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी रतनइंडिया पावर के शेयर (RattanIndia Power Share) आज गुरुवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर करीबन 5% तक चढ़ गए और 17.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 06:43 PM
share Share

Penny Power Stock: पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी रतनइंडिया पावर के शेयर (RattanIndia Power Share) आज गुरुवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर करीबन 5% तक चढ़ गए और 17.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बुधवार को यह शेयर 16.29 रुपये पर बंद हुआ था। 4 जून 2024 को शेयर की कीमत 21.13 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इस शेयर के 52 हफ्ते का लो 4.67 रुपये है। कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 65% और इस साल YTD में अब तक 80% चढ़ चुका है। सालभर में इस शेयर में 240% तक की तेजी आई है। सालभर पहले यह शेयर 5 रुपये के भाव पर था।

जून तिमाही के नतीजे

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। वित्तीय वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 93 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 549.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, जून तिमाही में कंपनी को परिचालन से रेवेन्यू 10 प्रतिशत सालाना बढ़कर 931.8 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में 847.3 करोड़ रुपये था। इसी तरह, परिचालन स्तर पर एबिटा से पहले की कमाई 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 188.6 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में एबिटा मार्जिन 170 से बढ़कर 20.2 प्रतिशत हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में 18.5 प्रतिशत था।

ये भी पढ़ें:₹8 के पावर शेयर को खरीदने की लूट, 12000% चढ़ गया शेयर, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:पावर शेयर में आएगी बड़ी गिरावट, ₹85 तक लुढ़क सकता है भाव, एक्सपर्ट बोले- बेच दो

कंपनी का कारोबार

रतनइंडिया पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। इसकी अमरावती और नासिक (प्रत्येक स्थान पर 1,350 मेगावाट) में 2700 मेगावाट की स्थापित थर्मल पावर कैपिसिटी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 44.06 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 55.94 फीसदी की है। इस कंपनी में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड की 4.38 फीसदी हिस्सेदारी है, जो 23,51,27,715 शेयर के बराबर है। REC लिमिटेड की बात करें तो 1.72 फीसदी हिस्सेदारी है, जो 9,25,68,105 शेयर के बराबर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें