₹45 तक जाएगा यह पावर शेयर, अनिल अंबानी की है कंपनी, सेबी के एक्शन के बाद निवेशकों में हड़कंप
- Reliance Power Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के शेयर शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। रिलायंस पावर का शेयर एनएसई पर पांच प्रतिशत गिरकर 34.48 रुपये पर आ गए।
Reliance Power Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के शेयर शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। रिलायंस पावर का शेयर एनएसई पर पांच प्रतिशत गिरकर 34.48 रुपये पर आ गए और बीएसई पर 34.45 रुपये पर बंद हुआ था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे सेबी का बड़ा एक्शन है। दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने उद्योगपति अनिल अंबानी तथा रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य को कंपनी से धन के हेर-फेर के मामले में प्रतिभूति बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसके बाद ही उनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।
क्या है डिटेल
सेबी ने शुक्रवार को उद्योगपति अनिल अंबानी, आरएचएफएल के पूर्व प्रमुख अधिकारियों सहित 24 अन्य को कंपनी से धन के हेर-फेर के लिए प्रतिभूति बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और उन्हें पांच साल की अवधि के लिए प्रतिभूति बाजार से जुड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें किसी भी सूचीबद्ध कंपनी या बाजार नियामक के साथ पंजीकृत किसी भी इकाई में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) के रूप में शामिल होना शामिल है। इसके अलावा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने रिलायंस होम फाइनेंस (आरएचएफएल) को प्रतिभूति बाजार से छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया और उसपर छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रतिबंधित 24 इकाइयों में आरएचएफएल के पूर्व प्रमुख अधिकारी अमित बापना, रवींद्र सुधालकर और पिंकेश आर. शाह शामिल हैं। अंबानी पर 25 करोड़ रुपये, बापना पर 27 करोड़ रुपये, सुधालकर पर 26 करोड़ रुपये और शाह पर 21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
शेयर पर ब्रोकरेज की राय
तकनीकी मोर्चे पर काउंटर पर अल्पावधि समर्थन 35 रुपये पर देखा जा सकता है, इसके बाद 32 रुपये और 30 रुपये का स्तर देखा जा सकता है। एनालिस्ट ने सुझाव दिया कि रिलायंस पावर के स्टॉक में निकट अवधि में 45 रुपये के टारगेट प्राइस तक पहुंचने की क्षमता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा, "दैनिक चार्ट पर स्टॉक मजबूत दिख रहा है और 42 रुपये के ऊपरी लक्ष्य तक पहुंच सकता है। इस व्यापार के लिए स्टॉप लॉस 35 रुपये पर रखें।" एंजेल वन के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक - तकनीकी और डेरिवेटिव्स, ओशो कृष्णन ने कहा, ' कंपनी के शेयर 42-45 रुपये तक पहुंच सकते हैं।'
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।