चिल्लरों के भाव बिकने वाले पेनी स्टॉक ने फिर किया बोनस शेयर का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी महीने
- 2 रुपये से की कीमत वाले इस स्टॉक ने एक रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 28 मार्च 2025 तय किया है।

Penny Stock: पेनी स्टॉक केबीसी ग्लोबल लिमिटेड (KBC Global Limited) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। इसके लिए कल यानी गुरुवार को रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। जोकि इसी महीने है। बता दें, इससे पहले भी इस कंपनी ने कई बार निवेशकों को बोनस शेयर दिया है।
1 शेयर पर मिलेंगे एक शेयर फ्री
2 रुपये से की कीमत वाले इस स्टॉक ने एक रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 28 मार्च 2025 तय किया है। बता दें, कंपनी की ईजीएम में इस पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी। केबीसी ग्लोबल लिमिटेड की ईजीएम 22 मार्च दिन शनिवार को है।
2021 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर
इससे पहले कंपनी ने 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर दिए थे। जबकि इससे पहले यानी 2020 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। तब कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांट दिया गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो गई थी। दूसरी बार कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2021 में हुआ था। तब कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा गया था।
पेनी स्टॉक का प्रदर्शन शेयर बाजार में कैसा है?
गुरुवार को कंपनी के शेयरों को भाव बाजार के बंद होने के समय पर 1.75 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1.12 रुपये के लेवल पर था। पेनी स्टॉक की शेयर बाजार में यात्रा अच्छी नहीं रही है। पिछले 6 महीने में केबीसी ग्लोबल के शेयरों का भाव 37 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 45 प्रतिशत टूटा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 2.56 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1.08 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 291.39 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।