Police File Case Against Four in BJP Leader Assault Incident in Pusar भाजपा जिला महामंत्री से मारपीट में मुकदमा दर्ज, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolice File Case Against Four in BJP Leader Assault Incident in Pusar

भाजपा जिला महामंत्री से मारपीट में मुकदमा दर्ज

Bagpat News - पुसार में एक शादी समारोह से लौट रहे भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सोनू माया के साथ मारपीट हुई। दोघट थाने पर तहरीर देने के बाद पुलिस ने दो नामजद और चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हमलावरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 14 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा जिला महामंत्री से मारपीट में मुकदमा दर्ज

पुसार में एक शादी समारोह से लौट रहे भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बामनौली गांव निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सोनू माया ने दोघट थाने पर आठ मई को तहरीर देकर बताया था कि वह पुसार में एक शादी समारोह में आया था जब वापस गांव जा रहा था तो वहीं पहले से ही खड़े रंछाड़ गांव निवासी अंतुरत व भरत तथा दो अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया।

मारपीट करने वाले लोग उससे एक मुकदमे में की गई शिकायत वापस लेने का दबाव बना दे थे। इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर पर दो नामजद अंतुरत व भरत समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।