17 मार्च को खुल रहा है SME IPO, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 11 करोड़ रुपये
- IPO News Updates: प्रदीप परिवहन आईपीओ (Paradeep Parivahan IPO) खुलने वाला है। कंपनी का आईपीओ 17 मार्च 2025 को खुल जाएगा। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने का मौका 19 मार्च तक रहेगा।

प्रदीप परिवहन आईपीओ (Paradeep Parivahan IPO) खुलने वाला है। कंपनी का आईपीओ 17 मार्च 2025 को खुल जाएगा। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने का मौका 19 मार्च तक रहेगा। आईपीओ का साइज 44.86 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 45.78 लाख शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। बता दें, कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है।
क्या है प्राइस बैंड
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये से 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,11,600 रुपये का दांव लगाना होगा।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति कैसी?
आईपीओ ग्रे मार्केट में आज जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। जोकि मौजूदा स्टॉक मार्केट के मूड को दर्शाता है। अगर यही स्थिति बाजार की बनी रही तो कंपनी की बहुत शानदार लिस्टिंग की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। लेकिन बाजार की स्थिति में परिवर्तन दिखता है और ग्रे मार्केट का मूड बदलता है तो यह एसएमई आईपीओ भी कमाल कर सकता है।
किसके लिए कितना हिस्सा रहेगा आरक्षित
आईपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रहेगा। एनआईआई के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।
यह आईपीओ एंकर निवेशकों के जरिए 11.69 करोड़ रुपये जुटाया है। आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 13 मार्च को खुला था। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही है। बाकि बचे 50 प्रतिशत का 90 दिन का लॉकइन पीरियड है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।