Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi govt scheme pm vishwakarma yojana turn 1 year benefits and interest

5% ब्याज पर ₹3 लाख लोन, ₹15000 की मदद, मोदी सरकार की है शानदार स्कीम

  • PM Vishwakarma Yojana: मोदी सरकार ने कई ऐसी स्कीम की शुरुआत की जिसका फायदा गरीब वर्ग को हो रहा है। ऐसी ही एक स्कीम- पीएम विश्वकर्मा है।

5% ब्याज पर ₹3 लाख लोन, ₹15000 की मदद, मोदी सरकार की है शानदार स्कीम
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 03:35 AM
पर्सनल लोन

PM Vishwakarma Yojana: PM Vishwakarma Yojana: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में कुछ ऐसी स्कीम की शुरुआत की थी जिसके दायरे में गरीब वर्ग के लोग आते हैं। ऐसी ही एक स्कीम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा है। बीते साल 17 सितंबर को शुरू की गई इस स्कीम के एक साल पूरे होने वाले हैं। इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को बेहद कम ब्याज पर 3 लाख रुपये तक लोन मिलने वाला है।

किस तरह के कारोबार को फायदा

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मकसद अपने हाथों और औजारों की मदद से काम करने वाले कारीगरों, शिल्पकारों को सहायता प्रदान करना है। योजना में 18 व्यवसाय शामिल हैं। इसके दायरे में बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को शामिल किया गया है। इसके अलावा सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, मोची/जूता कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर भी दायरे में हैं।

 

30 अगस्त से खुल रहा मुनाफे वाली कंपनी का IPO, चेक करें प्राइस बैंड और GMP

90% टूट गया पावर कंपनी का यह शेयर, धड़ाधड़ शेयर बेच निकल रहे निवेशक, ₹32 पर भाव

क्या है स्कीम के फायदे

विश्वकर्मा योजना के तहत प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान की जाएगी। इसके अलावा स्किल अपग्रेडेशन का काम होगा। वहीं, 500 रुपये प्रति दिन के वजीफे के साथ 5-7 दिनों का बेसिक ट्रेनिंग और 15 दिनों या उससे अधिक का अपग्रेडेशन ट्रेनिंग दिया जाएगा। इसी तरह, बेसिक स्किल ट्रेनिंग की शुरुआत में ई-वाउचर के रूप में 15,000 रुपये तक का टूलकिट प्रोत्साहन दिया जाएगा।

लोन देगी सरकार

विश्वकर्मा योजना के तहत बिना कुछ गिरवी रखे 3 लाख रुपये तक का लोन 1 लाख और 2 लाख रुपये के 2 किश्तों में क्रमशः 18 महीने और 30 महीने की अवधि के लिए दिया जाएगा। ये लोन 5 प्रतिशत निर्धारित रियायती ब्याज दर पर भारत सरकार द्वारा 8 प्रतिशत की सीमा तक छूट के साथ दिया जाएगा।

किसे मिलेगा फायदा

जिन लाभार्थियों ने बेसिक ट्रेनिंग पूरा कर लिया है, वे 1 लाख रुपये तक की ऋण सहायता की पहली किश्त का लाभ उठाने के पात्र होंगे। दूसरी ऋण किश्त उन लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने पहली किश्त का लाभ उठाया है और एक मानक ऋण खाता बनाए रखा है और अपने व्यवसाय में डिजिटल लेनदेन को अपनाया है या अपग्रेडेड ट्रेनिंग प्राप्त किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें