Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Baazar Style Retail IPO open 30 august price band 389 rupees jhunjhunwala back kolkata company

30 अगस्त से खुल रहा मुनाफे वाली कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹389, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी, झुनझुनवाला का है बड़ा दांव

  • Baazar Style Retail IPO: रेखा राकेश झुनझुनवाला समर्थित बाजार स्टाइल रिटेल ने अपने आईपीओ के लिए 370-389 रुपये के प्राइस बैंड की घोषणा की है। यह आईपीओ निवेश के लिए 30 अगस्त को खुलेगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 01:27 PM
share Share

Baazar Style Retail IPO: रेखा राकेश झुनझुनवाला समर्थित बाजार स्टाइल रिटेल ने अपने आईपीओ के लिए 370-389 रुपये के प्राइस बैंड की घोषणा की है। यह आईपीओ निवेश के लिए 30 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 3 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ में 148 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर समूह और अन्य बिक्री शेयरधारकों द्वारा 1.76 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। आईपीओ का साइज 835 करोड़ रुपये का है। निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 38 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

क्या चल रहा GMP?

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ अभी से 131 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत 520 रुपये होगी। यानी कि यह शेयर 34% तक का मुनाफा दे सकता है। बता दें कि आईपीओ का अलॉटमेंट 4 सितंबर को किया जाएगा। रिफंड की शुरुआत 5 सितंबर को होगी और कंपनी के शेयर 6 सितंबर को एक्सचेंजों पर लिस्ट किए जाएंगे। एक्सिस कैपिटल, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 982 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो 794 करोड़ रुपये से साल-दर-साल (YoY) 23 प्रतिशत अधिक है। आरएचपी के अनुसार, इसका मुनाफा भी सालाना आधार पर चार गुना या 320 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 5 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 21 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में इसका इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) भी बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले यह 3 प्रतिशत था।

 

ये भी पढ़ें:27 अगस्त से खुल रहा सोलर कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट में अभी ₹190 प्रीमियम पर भाव
ये भी पढ़ें:₹32 पर आया था IPO, अब ₹330 के पार जाएगा भाव, शेयर खरीदने को टूटे निवेशक

कंपनी का कारोबार

बाजार स्टाइल रिटेल पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मूल्य खुदरा बाजार में प्रमुख प्लेयर में से एक है। कंपनी की 31 मार्च, 2024 तक 1.47 मिलियन वर्ग फुट में फैले 162 स्टोरों की उपस्थिति है। कंपनी 'वैल्यू रिटेल' स्टोर्स की चेन के जरिए कपड़े और सामान्य व्यापारिक सेगमेंट के तहत क्वालिटी और किफायती प्रोडक्ट पेश करती है। कंपनी पुरुषों, महिलाओं, लड़कों, लड़कियों और बच्चों के लिए कपड़ें पेश करते हैं, जबकि सामान्य व्यापारिक पेशकश में गैर-परिधान और घरेलू साज-सज्जा उत्पाद दोनों शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें