Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharatna company HAL Share may rise 50 Percent from current level

50% चढ़ सकते हैं महारत्न कंपनी के शेयर, 5340 रुपये तक जा सकता है शेयर का भाव

  • हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स को ट्रैक करने वाले 16 एनालिस्ट में से 15 ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। केवल एक एनालिस्ट ने डिफेंस कंपनी के शेयरों को सेल रेटिंग दी है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कंपनी के शेयरों के लिए सबसे ज्यादा 7089 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
50% चढ़ सकते हैं महारत्न कंपनी के शेयर, 5340 रुपये तक जा सकता है शेयर का भाव

महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर पिछले 7 महीने में 37 पर्सेंट के करीब टूट गए हैं। हालांकि, बाजार के जानकारों को डिफेंस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी की उम्मीद है। दलाल स्ट्रीट ने कंपनी के शेयरों के लिए 5340 रुपये का कंसेन्सस टारगेट प्राइस दिया है। यानी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में करेंट मार्केट प्राइस से करीब 50 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। डिफेंस कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 3676.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

16 में से 15 एनालिस्ट्स ने शेयर खरीदने की दी है सलाह
ब्लूमबर्ग पर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ट्रैक करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 15 ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। यानी, कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। केवल एक एनालिस्ट ने डिफेंस कंपनी के शेयरों को सेल (Sell) रेटिंग दी है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों के लिए सबसे ज्यादा 7089 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, 8 एनालिस्ट्स ने 5300 से 5814 रुपये प्रति शेयर के बीच का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने HAL के शेयरों पर ओवरवेट रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 4958 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

ये भी पढ़ें:280 रुपये तक जा सकता है यह होटल शेयर, आ सकती है 63% की जोरदार तेजी

कंपनी को हुआ है 1440 करोड़ रुपये का मुनाफा
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1440 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले डिफेंस कंपनी का प्रॉफिट 14 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स को 1261 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 पर्सेंट बढ़कर 6957 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 25 रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड अनाउंस किया है। अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें