Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai IPO GMP not changed today should you subscribe check expert review here

Hyundai IPO: थम गई GMP की गिरावट, एक्सपर्ट्स दे रहे हैं हुंडई आईपीओ पर दांव लगाने की सलाह

  • Hyundai IPO Expert Review: हुंडई आईपीओ आज रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम की गिरावट थम गई है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 1865 रुपये से 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 08:59 AM
share Share

Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ आज रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड (Hyundai IPO Price Band) 1865 रुपये से 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है। कंपनी आईपीओ के जरिए 28,780 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। इससे पहले एलआईसी का आईपीओ सबसे बड़ा था। सरकारी बीमा कंपनी के आईपीओ का साइज 21000 करोड़ रुपये का था। बता दें, कई एक्सपर्ट्स हुंडई आईपीओ दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं -

थम गई ग्रे मार्केट में गिरावट (Hyundai IPO GMP Today)

सोमवार और मंगलवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम में बदलाव नहीं हुआ है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार कल यानी सोमवार को कंपनी का आईपीओ 45 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में बिक रहा था। आज भी यह आईपीओ 45 रुपये के प्रीमियम पर ही बिक रहा है। जोकि हुंडई आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे है निवेशकों के लिए यह राहत भरी खबर मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें:Hyundai IPO पर एंकर निवेशकों ने खोली तिजोरी, किया 8315 करोड़ रुपये का निवेश

हुंडई आईपीओ को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

1- ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हुंडई आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि बेहतर SUV रेंज होने की वजह से कंपनी की वित्तीय स्थिति ठीक रहेगी। ब्रोकरेज हाउस ने कहा, “हम लिस्टिंग के दिन बहुत ज्यादा लाभ की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। लेकिन मीडियम से लॉन्ग टर्म में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड निवेशकों को डबल डिजिट का रिटर्न देगा।”

2- Sharekhan ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि घरेलू बाजार के अलावा कंपनी ने विदेशी बाजारों में भी अच्छी पैठ बना ली है। वित्त वर्ष 2024 में एक्सपोर्ट्स का योगदान कंपनी में 21 प्रतिशत रहा। कंपनी की निगाह साउथ एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट पर है। ब्रोकरेज ने कहा, “बढ़ते प्रतिद्वंदिता और नए प्रोडक्ट्स के आने से कंपनी के मार्केट शेयर और मुनाफे पर असर पड़ सकता है।”

ये भी पढ़ें:Hyundai IPO पर दांव लगाने का है इरादा? निवेश से पहले जान लें ये 7 बड़ी बातें

3- SBI Securities ने भी ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को कहा है कि इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें।

इसके अलावा आनंद राठी, आदित्य बिड़ला कैपिटल, केनरा बैंक सिक्योरिटीज और अरिहंत कैपिटल ने लॉन्ग टर्म के लिए हुंडई आईपीओ पर दांव लगाने की सलाह दी है। वहीं, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, बजाज ब्रोकिंग, आईडीबीआई कैपिटल, एक्सिस कैपिटल ने IPO को ‘सब्सक्राइब’ करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:IPO खुलने से पहले हुंडई मोटर इंडिया का बड़ा प्लान आया सामने

बता दें, हुंडई आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल (Offer For Sale) पर आधारित है। कंपनी 14 करोड़ शेयर जारी करेगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की प्रमोटर कंपनी हुंडई मोटर कंपनी अपनी हिस्सेदारी घटा रही है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें