Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai Motor IPO raised 8315 crore rupees from 225 anchor investors check details

Hyundai IPO पर एंकर निवेशकों ने खोली तिजोरी, किया 8315 करोड़ रुपये का निवेश

  • Hyundai IPO कल यानी सोमवार को निवेशकों के लिए ओपन हुआ था। कंपनी ने 225 एंकर निवेशकों के जरिए 8315 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 1960 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4.2 करोड़ शेयर जारी किए हैं। आज से रिटेल निवेशक भी हुंडई आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 08:05 AM
share Share

Hyundai Motor India Anchor Investors: दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई का आईपीओ आज रिटेल निवेशकों के लिए खुल जाएगा। इससे पहले कंपनी का आईपीओ कल यानी 14 अक्टूबर को एंकर निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी ने 225 एंकर निवेशकों से 8315 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आज से रिटेल निवेशक आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे।

ये भी पढ़ें:हुंडई आईपीओ दस्तक देने को तैयार, एक्सपर्ट की दांव लगाने की सलाह, जानें GMP

इन एंकर निवेशकों ने लगाया दांव

बीएसई की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक न्यू वर्ल्ड फंड इंक, सिंगापुर सरकार, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, जेपी मॉर्गन फंड्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां एंकर (बड़े) निवेशकों में शामिल थीं, जिन्हें शेयर आवंटित किए गए हैं।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ के जरिए एंकर निवेशकों 4.2 करोड़ शेयर आंवटित किए हैं। कंपनी ये शेयर एंकर निवेशकों को 1960 रुपये प्रति शेयर पर ये शेयर अलॉट किया है।

ये भी पढ़ें:Hyundai IPO पर दांव लगाने का है इरादा? निवेश से पहले जान लें ये 7 बड़ी बातें

हुंडई ने अपने बयान में क्या कहा?

ICICI Prudential Mutual Fund और HDFC Asset Management अलग-अलग स्कीम के जरिए 366.50 करोड़ के शेयर खरीदे हैं। हुंडई ने अपने बयान में कहा है, “एंकर निवेशकों आवंटित किए गए 4.2 करोड़ शेयरों में 1.46 शेयर 21 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को 83 योजनाओं के तहत अलॉट किए गए हैं।” बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए शेयरों में 50 प्रतिशत हिस्से का लॉकइन पीरियड महज 30 दिन का है।

रिटेल निवेशक आज से लगा पाएंगे दांव

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का साइज 28,870 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 1865 रुपये-1960 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने 7,78,400 शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए हैं। जिन्हें हर शेयर पर 186 रुपये की छूट मिलेगी। बता दें, हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को प्रस्तावित है। कंपनी बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग होगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें