Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai Motor IPO company investment plan 32000 crore rupees to raise capacity

IPO खुलने से पहले Hyundai Motor का बड़ा प्लान आया सामने, 32000 करोड़ रुपये निवेश की योजना

  • Hyundai IPO: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ दस्तक देने को तैयार है। आईपीओ के खुलने से पहले कंपनी के भविष्य की योजनाएं सामने आई हैं। 2032 तक कंपनी 32000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इससे जहां प्रोडक्शन बढ़ेगा तो वहीं BEV सेक्टर में कंपनी अपनी पकड़ मजबूत करेगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 08:59 PM
share Share
Follow Us on

Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का आईपीओ खुलने जा रहा है। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये का है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी का बड़ा प्लान सामने आया है। कंपनी 2023 से 2032 तक 32000 करोड़ रुपये का निवेश भारत में करने जा रही है। हुंडई की तरफ से दी जानकारी के अनुसार इस निवेश के जरिए वो अपनी उत्पादन क्षमता में इजाफा करेंगे और बैट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEV) सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करेंगे।

कंपनी ने अपने बयान में क्या कहा?

कंपनी ने RHP (Red Herring Prospectus) में दी जानकारी में बताया है, “हमने तमिलनाडु सरकार के साथ वहां के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 4 MoU साइन किया है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार के साथ तालेगांव प्रोडक्शन यूनिट के लिए प्रस्ताव पत्र साइन किया है। इस प्लांट का संचालन अभी शुरू होना बाकि है। इन सभी में निवेश की प्रतिबद्धताएं हैं। जोकि 32000 करोड़ रुपये का है।”

ये भी पढ़ें:इस साल दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, मिलेगा एक पर एक शेयर फ्री

कहां कितने निवेश की है योजना?

हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने पहले ही बताया था कि 26000 करोड़ रुपये का निवेश चेन्नई प्लांट में किया जाएगा। वहीं, 6000 करोड़ रुपये पुणे प्लांट में किया जाएगा। इस निवेश के जरिए कंपनी की उत्पादन क्षमता 8,24,000 यूनिट से बढ़कर 2028 में 1.1 मिलियन तक पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया है कि इसके जरिए कंपनी अपने घरेलू मांग को पूरा करेगी और विदेशों में भी एक्सपोर्ट करेगी।

क्या है कंपनी योजना

हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने साल 2024 के लिए 7,75,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन टारगेट रखा है। पिछले साल कंपनी ने 7,65,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था। बता दें, कंपनी का पुणे प्लांट 2025 की दूसरी छमाही में शुरू हो सकता है। इस प्लांट के पहले चरण की कुल क्षमता 1,70,000 यूनिट्स की है। इस प्लांट की कुल क्षमता 2,50,000 यूनिट्स की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें