Govt gives biggest update on PF withdrawals via ATM नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, PF के पैसे निकालने को लेकर सरकार ने दी नई जानकारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt gives biggest update on PF withdrawals via ATM

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, PF के पैसे निकालने को लेकर सरकार ने दी नई जानकारी

  • EPFO Latest News: करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) के सब्सक्राइर्ब्स बहुत जल्द अपने पीएफ के पैसे सीधे एटीएम के जरिए निकाल सकेंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, PF के पैसे निकालने को लेकर सरकार ने दी नई जानकारी

EPFO Latest News: करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) के सब्सक्राइर्ब्स बहुत जल्द अपने पीएफ के पैसे सीधे एटीएम के जरिए निकाल सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीते गुरुवार को घोषणा की कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के ग्राहक जल्द ही एटीएम से अपनी पीएफ बचत निकाल सकेंगे। ईपीएफओ अपना 'ईपीएफओ 3.0 वर्जन' लांच करने के लिए तैयार है, जिससे पीएफ फंड तक पहुंच बैंक लेनदेन की तरह सहज हो जाएगी।

क्या है डिटेल

ईपीएफओ के तेलंगाना क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए मंडाविया ने कहा कि नई सिस्टम से ग्राहकों को ईपीएफओ कार्यालयों में जाने या निकासी के लिए नियोक्ताओं पर निर्भर रहने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया, "यह आपका पैसा है। आप जब चाहें एटीएम से इसे निकाल सकेंगे।"

ये भी पढ़ें:बैंक में जमा पैसे पर मिल रहा करीब 8% मुनाफा, 31 मार्च तक ही मौका, चेक करें डिटेल
ये भी पढ़ें:3 या 4% नहीं, इतना बढ़ सकता DA, केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज!

जानिए एटीएम के जरिए पीएफ निकासी कैसे काम करेगी?

- आईटी सिस्टम अपग्रेड: मंत्रालय पीएफ निकासी को बैंक खाते से नकदी निकालने जैसा सहज बनाने के लिए अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार कर रहा है सब्सक्राइबर्स को अब लंबी क्लेम फाइलिंग प्रक्रियाओं से गुजरने या फंड डिस्बर्स होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी।

- डायरेक्ट पहुंच: ईपीएफओ पीएफ खातों को एटीएम-संगत प्रणाली से जोड़ने की योजना बना रहा है। सब्सक्राइबर्स अपने रजिस्टर्ड यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) या लिंक किए गए बैंक खातों के जरिए अपने फंड तक पहुंच सकेंगे।

- ऑथेंटिकेशन प्रोसेस: निकासी में मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन शामिल होगा, जैसे कि पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी, जो ईपीएफओ दिशानिर्देशों के साथ सुरक्षा और अनुपालन सुनिश्चित करता है।

- लिक्विडिटी डिस्बर्स: इस पहल का उद्देश्य क्लेम का तुरंत निपटान करना है, जिससे सदस्यों को वर्तमान में होने वाली देरी को खत्म किया जा सके।

UPI से भी निकाल सकेंगे पीएफ के पैसे

संगठन पीएफ निकासी को फोनपे, गूगल पे, पेटीएम और भीम जैसे डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ बातचीत कर रहा है। इससे एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से वर्तमान 2-3 दिन के प्रोसेसिंग समय के बजाय तत्काल फंड ट्रांसफर सुनिश्चित होगा। ईपीएफओ ने पहले ही यूपीआई एकीकरण के लिए एक खाका तैयार कर लिया है और उम्मीद है कि यह सुविधा 2-3 महीने के भीतर शुरू हो जाएगी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।