कंपनी को मिला 25,62,79,924 रुपये का काम, शेयरों में लगा अपर सर्किट, भाव 100 रुपये से कम
- एक्सपो गैस कंटेनर्स (Expo Gas Containers) के शेयरों की कीमतों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation) से मिला है।

Multibagger Stock: एक्सपो गैस कंटेनर्स (Expo Gas Containers) के शेयरों की कीमतों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation) से मिला है। यह स्टॉक 5 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में 52.40 रुपये के लेवल पर खुला था। बता दें, कंपनी के शेयर बीएसई में 51.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था।
एक्सपो गैस कंटरेनर्स ने बताया है कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुंबई रिफाइनरी से 25,62,79,924 रुपये का काम मिला है। इस ऑर्डर को पूरा करने में कंपनी को 3 साल का समय मिला है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 88.84 करोड़ रुपये का काम मिला है। बता दें, कंपनी को प्रदीप इंस्टालेशन की तरफ हाल ही में 37.22 करोड़ रुपये का काम मिला है।
1 साल में किया पैसा डबल
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इसके बाद भी इस साल कंपनी के शेयरों का भाव 30 प्रतिशत टूटा है। वहीं, 6 महीने में नुकसान थोड़ा कम हुआ है। इस दौरान स्टॉक का भाव 17 प्रतिशत की गिरा है। बता दें, तमाम उठापटक के बाद भी यह स्मॉलकैप स्टॉक 108 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
लॉन्ग टर्म में कंपनी का प्रदर्शन और खराब रहा है। 2 साल में स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों की कीमतों में 350 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में स्टॉक का भाव 2280 प्रतिशत बढ़ा है।
इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 56.95 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक के पास कंपनी का 43.05 प्रतिशत हिस्सा है। पिछली तीन तिमाही के दौरान कंपनी में हिस्सेदारी को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।