Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Eraaya Lifespaces Share surges huge 1 lakh turn into 1 crore 34 lakh rupees price jump from 76 paisa

76 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, ₹1 लाख के निवेश को बना दिया 1 करोड़ 34 लाख, विदेशी निवेशकों का भी फेवरेट

  • Multibagger small-cap stock: मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक एराया लाइफस्पेस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। एराया लाइफस्पेस के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 2% से अधिक चढ़कर 102 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
76 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, ₹1 लाख के निवेश को बना दिया 1 करोड़ 34 लाख, विदेशी निवेशकों का भी फेवरेट

Multibagger small-cap stock: मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक एराया लाइफस्पेस के शेयरों (Eraaya Lifespaces Ltd Share) में जबरदस्त तेजी देखी गई है। एराया लाइफस्पेस के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 2% से अधिक चढ़कर 102 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 0.76 रुपये प्रति शेयर थी। अब वर्तमान प्राइस के हिसाब से इसमें 13321% की तगड़ी तेजी देखी गई है। यानी इस दौरान अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह रकम बढ़कर 13,421,052 रुपये हो गए होते। बता दें कि ट्रेंडलाइन शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, दिसंबर तिमाही के अंत तक, आम जनता के पास कंपनी में 40.4% की बहुमत हिस्सेदारी है, जबकि प्रमोटरों के पास 35.1% और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पास 22.6% हिस्सेदारी है।

लगातार चढ़ रहा शेयर

अक्टूबर की शुरुआत में स्टॉक की उच्चतम कीमत ₹304 पर रिटर्न और भी आश्चर्यजनक था। इस दौरान इसमें करीबन 45,000% तक की तेजी दर्ज की गई। सालभर में यह शेयर 370% चढ़ गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर दिसंबर 2024 से एक्स-स्प्लिट आधार पर 1:10 के रेशियो में कारोबार कर रहे हैं। अब सोमवार को कंपनी ने ऐलान किया है कि उसकी भारतीय सहायक कंपनी एबिक्स ट्रैवल्स ने आगामी 2025 टी20 क्रिकेट सीजन के लिए एसोसिएट स्पॉन्सर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक स्ट्रैटेजिक साझेदारी की है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों को शामिल किया गया है। बता दें कि इससे पहले दिसंबर में, EbixCash को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम से ₹33.5 करोड़ से अधिक का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।

ये भी पढ़ें:71% बढ़ गया बाबा रामदेव की कंपनी का प्रॉफिट, कल शेयरों पर रहेगी नजर
ये भी पढ़ें:₹350 से टूटकर ₹23 पर आया शेयर, दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी, अब नया अपडेट

कंपनी का कारोबार

एराया लाइफस्पेस शुरू में टोबू साइकिल्स ब्रांड नाम के तहत बच्चों की साइकिलें बनाने में सक्रिय है। पिछले साल, कंपनी ने अपने ऑब्जेक्ट क्लॉज में संशोधन किया और आतिथ्य क्षेत्र के साथ-साथ प्रतिभूतियों और डिजिटल मार्केटिंग में व्यापार का विस्तार किया। वर्तमान में कंपनी हॉस्पिटैलिटी सेवाओं की एक विविध चेन प्रोवाइड करती है, जिसमें लग्चरी, कारोबार और पर्सनल ट्रैवलिंग के लिए आवास शामिल हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें