Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dixon Technologies Share falls 13 percent stock down due to profit booking

प्रॉफिट बुकिंग का शिकार हुआ यह मल्टीबैगर शेयर, 13% गिरा शेयर, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश

  • Dixon Technologies के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत तक टूट गए हैं। इससे पहले आज ही दिन में कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई तक पहुंचने में सफल रहे हैं। बता दें, बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 143 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 11:52 AM
share Share

Dixon Technologies Share: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज मुनाफा वसूली का शिकार हो गए हैं। कंपनी के शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक गिरावट आज देखने को मिली है। इससे पहले कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई तक पहुंचने में सफल रहे थे। कंपनी के तिमाही नतीजे को देखकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं।

बीएसई में आज डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 15999.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। यह कंपनी का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गए। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव 13 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। इस बड़ी गिरावट के बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 13055.30 रुपये के लेवल पर आ गए।

ये भी पढ़ें:रिलायंस इंडस्ट्रीज दे रही है 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री, निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन

ब्रोकरेज बुलिश

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने कहा, “दूसरी तिमाही में डिक्सन के रेवन्यू में 133 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। मोबाइल सेगमेंट में कंपनी का रेवन्यू 235 प्रतिशत बढ़ा है। सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA 113 प्रतिशत बढ़ा है। जोकि कंपनी मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।” ब्रोकरेज हाउस ने 16,100 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को होल्ड करने की सलाह है।

एक अन्य ब्रोकरेज हाउस Investec ने भी इस स्टॉक को खरीदने को सलाह दी है। Investec ने 12,700 रुपये से टारगेट प्राइस बढ़ाकर 15,900 रुपये कर दिया है।

कंपनी का बहिखाता कितना मजबूत

गुरुवार को डिक्सन ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सितंबर तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 265 प्रतिशत बढ़ा है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 412 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 11,534 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, बीते एक साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 143 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें