Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़cricketer aryaman vikram birla son of kumar mangalam birla who richer than sachin virat kohli and ms dhoni combin

ना सचिन, ना विराट और ना ही धोनी...ये क्रिकेटर सबसे रईस, दिग्गज कारोबारी से नाता

  • आर्यमन के क्रिकेट करियर की बात करें तो रणजी ट्रॉफी के साल 2017-18 सत्र के दौरान मध्य प्रदेश के लिए खेलना शुरू किया। उन्होंने अपने नौ प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में, 414 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 02:27 PM
share Share
पर्सनल लोन

देश के बड़े क्रिकेटर्स की बात हो तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आता है। इन दिग्गजों ने न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़ी है, बल्कि विज्ञापन, कारोबार और अपने शानदार करियर के जरिए भी जबरदस्त कमाई की है। हालांकि, एक ऐसा भी है क्रिकेटर है जिसकी संपत्ति इन दिग्गजों से भी ज्यादा है। इस क्रिकेटर का नाम- आर्यमन विक्रम बिड़ला है।

कौन है आर्यमन विक्रम बिड़ला

9 जुलाई 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्में आर्यमन विक्रम बिड़ला न सिर्फ एक क्रिकेटर हैं बल्कि सफल बिजनेसमैन भी हैं। वह दिग्गज कारोबारी आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं। आर्यमन की कुल संपत्ति लगभग 70,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो उन्हें क्रिकेट के दिग्गजों सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से अधिक अमीर बनाती है।

क्रिकेट करियर

आर्यमन के क्रिकेट करियर की बात करें तो रणजी ट्रॉफी के साल 2017-18 सत्र के दौरान मध्य प्रदेश के लिए खेलना शुरू किया। उन्होंने अपने नौ प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में, 414 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए इस क्रिकेटर को राजस्थान रॉयल्स ने 2018 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा। शानदार क्रिकेट करियर के बावजूद आर्यमन ने निजी कारणों से साल 2019 में क्रिकेट से ब्रेक ले लिया।

बिजनेस की दुनिया

आर्यमन ने बिजनेस की दुनिया में भी बड़ी सफलता हासिल की है। उन्हें और उनकी बहन, अनन्या बिड़ला को साल 2023 में आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल किया गया था। आर्यमान, आदित्य बिड़ला समूह के भीतर कई कंपनियों में निदेशक पद पर भी हैं।

आर्यमन की संपत्ति

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आर्यमन की अनुमानित दौलत 70,000 करोड़ रुपये है। यह भारत के कुछ सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों से अधिक है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति लगभग 1,100 करोड़ रुपये है। वहीं, विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 900 करोड़ रुपये है। इसी तरह, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कुल संपत्ति लगभग 800 करोड़ रुपये है। आर्यमन को लेकर ऐसे में कहा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें