Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Auto components maker Samvardhana Motherson shares huge crash sell target 85 rupees

इस कंपनी के शेयर में भूचाल, बेचकर निकल रहे निवेशक, ₹85 तक गिरेगा भाव! एक्सपर्ट सतर्क

  • Samvardhana Motherson shares: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (SAMIL) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 30 May 2024 04:11 AM
share Share

Samvardhana Motherson shares: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (SAMIL) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 3% तक टूटकर 142.95 रुपये पर आ गए थे। इधर, कुछ ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ ने इसे बेचने की सिफारिश की है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शानदार मार्च तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज कंपनियों की अलग-अलग राय है।

क्या है टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस पर 'सेल' रेटिंग दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, यह शेयर गिरकर 85 रुपये तक आ सकता है। CLSA ने भी इस पर 130 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'सेल' रेटिंग दिया है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर पर अपने पहले के टारगेट प्राइस को बढ़ाया है और 'बाय' रेटिंग दी है और 175 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। बता दें कि पहले जेफरीज का इस शेयर पर टारगेट प्राइस 135 रुपये था।

Nomura ने भी इस शेयर पर 'बाय' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 133 रुपये से बढ़ाकर 165 रुपये कर दिया है।

Morgan Stanley ने संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग दिया है और 176 रुपये टारगेट प्राइस सेट किया है।

JP Morgan ने भी इस पर 'ओवरवेट' रेटिंग दिया है और टारगेट प्राइस 165 रुपये तय किया है।

ये भी पढ़े:64% गिरा टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, नतीजे से पहले शेयर बेच निकले निवेशक
ये भी पढ़े:₹20 के शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी देने जा रही 11 फ्री शेयर, कई गुना बढ़ा मुनाफा

मार्च तिमाही के नतीजे

वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 1,444 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 699 करोड़ रुपये रहा था। संवर्धन मदरसन ने बुधवार को बयान में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 27,058 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 22,517 करोड़ रुपये थी। मार्च में समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का प्रॉफिट 3,020 करोड़ रुपये रहा है, जो 2022-23 में 1,670 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 98,692 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 78,788 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़े:₹25 से बढ़कर ₹141 पर आ गया यह पावर शेयर, कंपनी ने किया मुनाफा बांटने का ऐलान

कंपनी ने क्या कहा

मदरसन के चेयरमैन विवेक चांद सहगल ने कहा, “हमारा कारोबार 83.9 अरब डॉलर से अधिक है, जो मजबूत राजस्व संभावना प्रदान करता है। हमें अपने गैर-ऑटोमोटिव कारोबार क्षेत्रों..मसलन एयरोस्पेस, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य और चिकित्सा से भी अच्छी प्रगति की उम्मीद है।” कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए एक रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 80 पैसे का डिविडेंड मंजूर किया है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें