₹25 से बढ़कर ₹141 पर आ गया यह पावर शेयर, खरीदने की लूट, कंपनी ने किया मुनाफा बांटने का ऐलान
- SJVN Q4 Results: राज्य संचालित हाइड्रोपावर प्रोडक्शन कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड ने जनवरी-मार्च अवधि के लिए ₹61.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।
SJVN Q4 Results: राज्य संचालित हाइड्रोपावर प्रोडक्शन कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड ने जनवरी-मार्च अवधि के लिए ₹61.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 17.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। बॉटमलाइन आंकड़ों में भारी अंतर चालू तिमाही के दौरान टैक्स क्रेडिट के कारण है। तिमाही के दौरान एसजेवीएन पर ₹16 करोड़ का कर क्रेडिट था, जबकि एक साल पहले की अवधि के दौरान इसका कर खर्च लगभग ₹40 करोड़ था। इस अवधि के लिए राजस्व 4.1% गिरकर ₹482.9 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹503.8 करोड़ था।
क्या है डिटेल?
ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (ईबीआईटीडीए) साल-दर-साल 22.1% घटकर ₹239.7 करोड़ हो गई, जबकि ईबीआईटीडीए मार्जिन पिछले साल की समान अवधि के 61.3% से लगभग 1,200 आधार अंक कम होकर 49.6% हो गया। एक साल में यह पहली बार है कि एसजेवीएन का मार्जिन 50% से नीचे चला गया है। वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान रिन्यूएबल एनर्जी की बिक्री का योगदान ₹106.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹68 करोड़ था। वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान रिन्यूएबल एनर्जी की बिक्री का योगदान ₹106.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹68 करोड़ था। इसके अलावा कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर ₹0.65 का डिविडेंड भी घोषित किया है। यह ₹1.15 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अलावा है, जिसकी कंपनी ने पहले घोषणा की थी।
शेयरों का हाल?
एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को 2% तक चढ़कर 141.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। छह महीने में यह शेयर 65% और इस साल YTD में यह शेयर 50% तक चढ़ा है। सालभर में एसजेवीएन के शेयर 290% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 35 रुपये थी। साल 2019 में इस शेयर की कीमत 25 रुपये थी, तब से अब तक इसने 448.72% का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 170.45 रुपये है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 35.50 रुपये है। इसका मार्केट कैप 54,879.59 करोड़ रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।