64% गिरा टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, नतीजे से पहले शेयर बेच निकले निवेशक, अब क्या करें निवेशक?
- Tata Steel Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील ने आज बुधवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।
Tata Steel Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील ने आज बुधवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में टाटा स्टील को के नेट प्रॉफिट में 64% गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ यह 611 करोड़ रुपये रह गया। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,705 करोड़ रुपये था। लाभ का यह आंकड़ा डी-स्ट्रीट के 991 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है।
रेवेन्यू में भी गिरावट
समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू भी साल-दर-साल 7% गिरकर 58,687 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, कंपनी के बोर्ड ने 3.6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है और शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 21 जून तय की है। यदि एजीएम में शेयरधारकों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है तो 19 जुलाई से इसका भुगतान किया जाएगा।
टाटा स्टील के शेयरों के हाल
आपको बता दें कि टाटा स्टील के शेयर आज BSE पर मामूली गिरावट के साथ 174.20 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले छह महीने में यह शेयर 36% और इस साल YTD में 25% चढ़ा है। सालभर में टाटा स्टील के शेयर 65% तक चढ़े हैं। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 178 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 105.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप आज 2,17,461.57 करोड़ रुपये रहा।
ब्रोकरेज की राय
अरिहंत कैपिटल द्वारा 216 रुपये तय किया गया है, इसमें 160 रुपये का स्टॉप लॉस है। तकनीकी दृष्टि से, अरिहंत का चार्ट ताकत के संकेत दिखा रहा है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज टाटा स्टील के शेयर प्राइस को लेकर काफी उत्साहित है। ब्रोकरेज ने अपने रुख को ADD से अपग्रेड करके BUY कर दिया है, जबकि टारगेट प्राइस 200 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा, ब्रोकरेज प्रोग्रेसिव शेयर्स का मानना है कि टाटा स्टील का ब्रेकआउट पैटर्न 214 रुपये के टारगेट का संकेत देता है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।