₹20 के शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी देने जा रही 11 फ्री शेयर, कई गुना बढ़ गया कंपनी का मुनाफा
- Gujarat Toolroom Share: गुजरात टूलरूम लिमिटेड (जीटीएल) के शेयर आज फोकस में रहे और इंट्रा डे में 5% तक चढ़कर 20.24 रुपये पर पहुंच गए।
Gujarat Toolroom Share: गुजरात टूलरूम लिमिटेड (जीटीएल) के शेयर आज फोकस में रहे और इंट्रा डे में 5% तक चढ़कर 20.24 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि गुजरात टूलरूम राइट्स इश्यू की डेट तय हो गई है। राइट्स इश्यू 14 जून को खुलेगा और 12 जुलाई, 2024 को बंद होगा। गुजरात टूलरूम राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट 5 जून, 2024 है। कंपनी ₹8 प्रति शेयर की कीमत पर 61,108,960 इक्विटी शेयर पेश करेगी। गुजरात टूलरूम राइट्स इश्यू का साइज ₹48.89 करोड़ होगा। इसका रेशियो 11:10 है।
मार्च तिमाही के नतीजे
गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़ा है और यह 50.29 करोड़ रुपये हो गया। इसका मुख्य कारण इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में उसका प्रॉफिट लाभ 73 लाख रुपये था। कंपनी का कुल इनकम एक साल पहले की अवधि में 1.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 377.35 करोड़ रुपये हो गई। कुल खर्च भी एक साल पहले के 61 लाख रुपये के मुकाबले बढ़कर 326.72 करोड़ रुपये हो गया।
शेयरों के हाल
कंपनी का मार्केट कैप 112.44 करोड़ रुपये है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 62.97 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 11.18 रुपये है। बता दें कि अहमदाबाद स्थित गुजरात टूलरूम इंडस्ट्रियल मशीनों और इक्विपमेंट्स के निर्माण और एसेंबलिंग के कारोबार में सक्रिय है। हाल ही में कंपनी ने 572 करोड़ रुपये के निवेश पर ग्रीन एनर्जी परियोजना स्थापित करने के लिए गुजरात में 65 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करके ग्रीन एनर्जी सेक्टर में प्रवेश करने की योजना की घोषणा की थी।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।