Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Airline company Spicejet Ltd Share huge down from 145 to 63 rupees now surges 3 percent

₹63 पर आ गया ₹145 वाला यह शेयर, अब कंपनी का बड़ा फैसला, शेयर खरीदने की लूट

  • एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 3.6% चढ़कर 63.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 May 2024 11:19 AM
share Share
पर्सनल लोन

Spicejet Ltd Share: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 3.6% चढ़कर 63.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद एयरलाइन के पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन और उनकी कंपनी केएएल एयरवेज को भुगतान किए गए कुल 730 करोड़ रुपये में से 450 करोड़ रुपये वापस मांगेगी।

क्या है डिटेल

दिल्ली उच्च न्यायालय ने उस आदेश को 17 मई को रद्द कर दिया था, जिसमें मीडिया दिग्गज कलानिधि मारन को 579 करोड़ रुपये ब्याज के साथ लौटाने का स्पाइसजेट और उसके प्रवर्तक अजय सिंह को निर्देश दिया गया था। अदालत की खंडपीठ ने एकल पीठ के 31 जुलाई 2023 के आदेश को चुनौती देने वाली सिंह और स्पाइसजेट की तरफ से दायर अपील को स्वीकार कर लिया। साथ ही मध्यस्थ निर्णय को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर नए सिरे से विचार करने के लिए मामले को संबंधित अदालत में वापस भेज दिया। इस फैसले के बाद एयरलाइन ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह मारन और केएएल एयरवेज को भुगतान किए गए 730 करोड़ रुपये में से 450 करोड़ रुपये वापस मांगेगी।

 

ये भी पढ़े:मेटल शेयर को खरीदने की लूट, ₹800 के पार पहुंचा भाव, महीनेभर में 90% चढ़ गया भाव
ये भी पढ़े:एनर्जी कंपनी को हुआ 123% का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, डिविडेंड देगी कंपनी

कंपनी ने क्या कहा

एयरलाइन ने कहा, ‘‘ स्पाइसजेट ने मारन और केएएल एयरवेज को कुल 730 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जिसमें मूलधन के 580 करोड़ रुपये और ब्याज के अतिरिक्त 150 करोड़ रुपये शामिल हैं। विवादित आदेश को रद्द करने के साथ ही स्पाइसजेट को 450 करोड़ रुपये वापस मिलना तय है।’’

शेयरों के हाल

स्पाइसजेट के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 10% और छह महीने में 34% तक चढ़ गए हैं। पिछले एक साल में यह शेयर 160% तक चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 24 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने बड़ा नुकसान कराया है। 2017 में इस शेयर की कीमत 145 रुपये थी, इस हिसाब से अब तक यह शेयर 60% तक लुढ़क गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें