adani ambani earned 10 billion dollars in just one day the effect of the stormy rise in the stock market अडानी-अंबानी ने 1 ही दिन में 10 अरब डॉलर कमाए, शेयर मार्केट की तूफानी तेजी का असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani ambani earned 10 billion dollars in just one day the effect of the stormy rise in the stock market

अडानी-अंबानी ने 1 ही दिन में 10 अरब डॉलर कमाए, शेयर मार्केट की तूफानी तेजी का असर

अडानी-अंबानी ने एक ही दिन में करीब 10 अरब डॉलर (80000 करोड़ रुपये से अधिक) की संपत्ति बनाई। जबकि, अमेरिका के चार अरबपतियों ने एक ही दिन में 50 अरब डॉलर से अधिक पीट दिए।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
अडानी-अंबानी ने 1 ही दिन में 10 अरब डॉलर कमाए, शेयर मार्केट की तूफानी तेजी का असर

दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को आए उछाल के बाद अरबपतियों की दौलत में भारी उछाल देखने को मिला। अडानी-अंबानी का रुतबा और दौलत दोनों बढ़े। दोनों ने एक ही दिन में करीब 10 अरब डॉलर (80000 करोड़ रुपये से अधिक) की संपत्ति बनाई। जबकि, अमेरिका के चार अरबपतियों ने एक ही दिन में 50 अरब डॉलर से अधिक पीट दिए। दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की दौलत में 14.5 अरब डॉलर का उछाल आया और अब उनकी संपत्ति 359 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक तेजी के तूफान में जेफ बेजोस की संपत्ति एक ही दिन में 14.3 अरब डॉलर उछलकर 229 अरब डॉलर पर पहुंच गई। मार्क जुकरबर्ग की दौलत में 16.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अब उनका नेटवर्थ 226 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। लैरी एलिसन ने भी 6.97 अरब डॉलर कमाए। अब इनका नेटवर्थ 181 अरब डॉलर हो गया है।

अंबानी-अडानी ने जोड़े करीब 10 अरब डॉलर

अंबानी-अडानी ने जोड़े करीब 10 अरब डॉलर

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर काबिज रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी की दौलत में 4.42 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। अब उनका नेटवर्थ 103 अरब डॉलर हो गया है। जबकि, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में सोमवार को 5.31 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। अडानी का नेटवर्थ अब 79.8 अरब डॉलर हो गई है और अब वह दुनिया अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में एंट्री पा गए हैं।

ये भी पढ़ें:अडानी की इस कंपनी को योगी सरकार से मिला ऑर्डर, डील की ये है डिटेल

निवेशकों ने 16 लाख करोड़ कमाए

बता दें भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम और अमेरिका-चीन में टैरिफ युद्ध थमने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को शानदार तेजी आई। इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखा और यहां पिछले चार सालों में एक दिन का सबसे बड़ा ऐतिहासिक उछाल दर्ज किया गया। चौतरफा हुई खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी ने लगभग चार फीसदी की बढ़त दर्ज की। शेयर बाजार में जोरदार बढ़त से निवेशकों की संपत्ति में 16.15 लाख करोड़ रुपये का जबर्दस्त इजाफा देखने को मिला।

बीएसई सेंसेक्स 2,975.43 अंक यानी 3.74 प्रतिशत बढ़कर सात महीने से अधिक के उच्चस्तर 82,429.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 3,041.5 अंक बढ़कर 82,495.97 अंक पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी 916.70 अंक यानी 3.82 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 24,924.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 936.8 अंक बढ़कर 24,944.80 अंक पर पहुंच गया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।