Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth from Bihar murdered in Pune Cousin stabbed to death four arrested

बिहार के युवक की पुणे में हत्या; चचेरे भाई ने ही चाकू गोद मार डाला, चार गिरफ्तार

शुक्रवार की शाम सात बजे सचिन ड्यूटी कर अपने रूम पर लौटा। वह फोन पर किसी बात कर ही रहा था, तभी उसके चचेरे भाई गौतम ने चाकू से उसपर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुणे पुलिस को दी। मृतक के बहनोई पुणे में ही रहते हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 8 Dec 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक युवक की पुणे में निर्मम हत्या कर दी गयी । जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सूबे पंचायत के बंगरी वार्ड 8 के युवक सचिन कुमार (25) की अपने ही चचेरे भाई ने पुणे में चाकू गोदकर मार डाला। उसके शरीर पर अनगिनत चाकू गोदने का निशान हैं। सचिन पुणे में एक निजी कंपनी में काम करता था। रविवार को जब सचिन का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने आरोपी भाई समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि बीते शुक्रवार की शाम सात बजे सचिन ड्यूटी कर अपने रूम पर लौटा। वह फोन पर किसी बात कर ही रहा था, तभी उसके चचेरे भाई गौतम ने चाकू से उसपर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुणे पुलिस को दी। मृतक के बहनोई पुणे में ही रहते हैं। उसके बहनोई एम्बुलेंस से शव को पुणे से लेकर रविवार की सुबह मृतक के घर पहुंचे। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। वहीं इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पानापुर पुलिस को दिया।

ये भी पढ़ें:चार बच्चों की मां से बस में हुआ इश्क, दूसरे आशिक को भनक लगी तो कर दिया मर्डर

हत्यारोपी समेत चार गिरफ्तार

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सचिन के चाचा रामानंद राय के पुत्र गौतम कुमार ने उसकी हत्या की है। आरोपी गौतम सपरिवार बंगलोर में रहता है। उसके पिता बंगलोर में किसी निजी कंपनी में कार्यरत हैं। बंगलुरू पुलिस ने हत्या के आरोपी गौतम समेत उसके पिता, माता व अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

परिवार पर टूटों दुखों का पहाड़

सचिन के पिता किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं। अकेला कमाकर सचिन परिवार का भरण-पोषण करता था। शव आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसके पिता को चिंता सता रही कि अब कौन कमाकर खिलाएगा व बेटी की शादी करेगा। सूचना के बाद मौके पर पानापुर पुलिस पहुंच जांच पड़ताल की। वहीं शव को दाह-संस्कार के लिए ले जाया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें