Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth annoyed with girlfriend and family members jumped into Ganga at Patna Bihar

प्रेमिका से नाराज युवक का खौफनाक स्टेप, फेसबुक लाइव कर गंगा में कूद गया, तलाश कर रही SDRF

एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुला लिया गया है। अभी तक युवक को जिंदा या मुर्दा बरामद नहीं किया जा सका है। इधर उसके फेसबुक लाइव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर मदारिया घाट की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 12 Sep 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां एक युवक ने गंगा नदी की उफ़नती हुई धारा में छलांग लगा दी। नदी में उसकी तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुला लिया गया है। अभी तक युवक को जिंदा या मुर्दा बरामद नहीं किया जा सका है। इधर उसके फेसबुक लाइव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर मदारिया घाट की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के पीछे प्रेम प्रसंग और परिवार में विवाद को वजह के रूप में दिखाया जा रहा है। हालांकि परिजनों का कहना है कि धोखे में यह घटना हो गई। परिवार में कोई विवाद की बात नहीं है। युवक की पहचान 28 वर्षीय अमित कुमार यादव के रूप में की गई है। यह भी बताया जा रहा है कि फेसबुक लाइव में युवक ने अपने परिवार के संपत्ति विवाद का भी जिक्र किया है और उसके साथ मारपीट की बात बताई है।

ये भी पढ़ें:IGIMS में शारीरिक उत्पीड़न, महिला डॉक्टर बोलीं- आत्महत्या के ख्याल आने लगे

इसके साथ उसने प्रेमिका को भी जिम्मेदार बताया है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। गंगा नदी में गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में लगे हुए हैं। एसडीआरएफ के अधिकारी बता रहे हैं कि जल्दी ऑपरेशन पूरा होगा।

ये भी पढ़ें:दादा के अंतिम संस्कार में गए पोता समेत दो बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत

इस मामले में परिजन दूसरी बात बता रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि युवक एक पेड़ पर चढ़ गया था और डाली पर बैठकर फोटो वीडियो बना रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और नदी में गिर गया। थाना के प्रभारी राजकुमार सिंह ने कहा है कि हादसा या आत्महत्या दोनों एंगल से पुलिस अपना काम कर रही है। घटना की वजह को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें