Hindi Newsबिहार न्यूज़Two children including a grandson who went to attend grandfather funeral died by drowning in Ganga river

दादा के अंतिम संस्कार में गए पोता समेत दो बच्चों की डूबने से मौत, गंगा नदी में हादसा

अपने दादा के अंतिम संस्कार में गए पोता समेत दो बच्चों की गंगा नदी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई। दोनों बच्चों की उम्र 12 से 16 साल के बीच थी। घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 28 Aug 2024 09:31 PM
share Share

बिहार के भागलपुर जिले में बुधवार को गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा महादेवपुर घाट पर हुआ। मरने वाले दो बच्चों में से एक के दादा का दाह संस्कार करने परिवार के लोग गंगा घाट आए थे। दादा के अंतिम संस्कार के बाद पोता अपने एक अन्य बच्चे के साथ नदी में नहाने के लिए उतर गया। तभी गहरे पानी में जाकर डूबने से दोनों की मौत हो गई।

मृतक बच्चों की पहचान पूर्णिया जिले के रूपौली स्थित मोहनपुर थाना इलाके के नकडहरी गांव निवासी अर्जुन शर्मा के पुत्र तूफानी कुमार (16 वर्ष) और सुनील शर्मा के पुत्र पियूष कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को पानी से बाहर निकाला गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए शवों को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रियामेंजुटगई।

ये भी पढ़ें:गड्ढा पार करने के दौरान हादसा; दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम

नवादा : आहर में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत

दूसरी ओर, नवादा जिले में बुधवार को नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना थाली थाना क्षेत्र के रटनी गांव स्थित पाथर पुल के समीप आहर की है। तीन बच्चे दोपहर में आहर में नहाने गए थे, पांव फिसलने से वे गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। एक बच्चे को ग्रामीण गोताखोरों ने किसी तरह से जीवितबाहरनिकाला। दो अन्य बच्चों की मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें