Hindi Newsबिहार न्यूज़You were supposed to come, so we came to school otherwise we would not have come Teachers told to ACS S Siddharth

आप आने वाले थे, इसलिए हम लोग स्कूल आए, वर्ना नहीं आते; ACS एस सिद्धार्थ को शिक्षकों ने सुनाई आपबीती

शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ तब हैरान रह गए, जब शिक्षकों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि आप आने वाले थे, इसलिए हम लोग स्कूल आए, अन्यथा नहीं आते। दरअसल दो दिन पहले बदमाशों ने शिक्षकों को बुरी तरह पीटा था, और पैसों की डिमांड की थी। तब से 15 स्कूलों पर ताला लटका है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 04:18 PM
share Share

जमुई जिले के चकई के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसतपुर में आज शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ दौरे पर पहुंचे, लेकिन इस बीच शिक्षकों ने जो आपबीती सुनाई, उसे जानकर एसीएस भी दंग रह गए। शिक्षकों ने बताया कि आज आप आने वाले थे, इसलिए हम लोग स्कूल आए हैं, अन्यथा नहीं आते। दरअसल बीते मंगलवार की शाम को स्कूल में घुसकर कई शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा ने कहा कि कई बार उनको अलग नंबरों से पैसे की डिमांड की गई थी। इस घटना के विरोध में 15 स्कूलों पर ताला लटका हुआ है।

शिक्षकों ने बताया कि आठ से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने विद्यालय बसतपुर के तीन शिक्षक और नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के टोला सेवक समेत एक दर्जन मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की। घटना के दौरान शिक्षक अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इसके बाद बदमाशों ने शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान भागकर लहाबन स्टेशन पहुंचे शिक्षकों के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट की घटना के बाद शिक्षकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शिक्षकों ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें:गुरुजी को मिला यह नया जिम्मा, ACS एस सिद्धार्थ का निर्देश जारी

बुधवार को सभी शिक्षक डीईओ राजेश कुमार से मिले फिर डीएम अभिलाषा शर्मा को आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, डीईओ राजेश कुमार ने कहा कि घटना काफी गंभीर है। प्राथमिक दर्ज कराने का निर्देश शिक्षकों को दिया गया है। डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। एसपी अपने स्तर से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। फिलहाल सुरक्षा को लेकर उन इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। कई स्कूलों में पुलिस की तैनाती भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार के पौने 3 लाख शिक्षकों की वेतन बढ़ोतरी का रास्ता साफ, एसीएस ने लगाई थी रोक

वहीं आज जब शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे तो, शिक्षकों ने अपनी आपबीती सुनाई, वहीं इस मामले पर शिक्षा एसीएस ने शिक्षकों आश्वासन दिया है, और पूरे मामले को देख रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें