Hindi Newsबिहार न्यूज़new responsibility of govt school teachers ACS S Siddharth issues instructions to all DEO

गुरुजी को मिली नई जिम्मेदारी, सभी DEO को ACS एस सिद्धार्थ का निर्देश जारी; करना होगा यह काम

क्लास टीचर अपनी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों में से कुपोषित बच्चों की पहचान करेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों के डीईओ को निर्देश दिया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 7 Oct 2024 10:20 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सरकारी स्कूलों में कुपोषित बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य को प्राथमिकता दिये जाने का शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है। इसके तहत स्कूलों में कुपोषित बच्चों की पहचान करने की जिम्मेदारी क्लास टीचर (वर्ग शिक्षक) को दी गई है। क्लास टीचर अपनी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों में से कुपोषित बच्चों की पहचान करेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों के डीईओ को निर्देश दिया है।

इतना ही नहीं, इन शिक्षकों को ऐसे बच्चों के नाश्ता व भोजन आदि का भी ब्योरा रखना होगा कि छात्र क्या नाश्ता करके स्कूल आया है और स्कूल में उसे मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन मिल रहा है या नहीं। इसके साथ ही ये शिक्षक ऐसे कुपोषित बच्चों के पूरे परिवार का ब्योरा भी अपने पास उपलब्ध रखेंगे। देखेंगे कि कुपोषण की यह बीमारी सिर्फ संबंधित छात्र में ही है या फिर उसके परिवार में भी पहले कोई कुपोषित रह चुका है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। बच्चों के पोषण और उन्हें कुपोषण से दूर करने के लिए पीएम पोषण योजना के तहत भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के प्रारंभिक स्कूलों में स्वस्थ मध्याह्न भोजन खिलाया जा रहा है।

बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिदिन अलग-अलग मेनू भी तय किया गया है। इसके अनुसार ही उन्हें मध्याह्न भोजन दिया जाना है। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता तय करने के साथ-साथ उनके चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षकों की भूमिका विभाग ने तय कर दी है। शिक्षकों को स्कूलों में अपनी तय भूमिका के अनुसार ही अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना होगा। इतना ही नहीं बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए अब उन्हें स्कूल में ही जैविक खेती से उपजाई गई सब्जियां मध्याह्न भोजन में दिये जाने का निर्देश है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से भागलपुर समेत सूबे के 40 हजार स्कूलों में पोषण वाटिका के विस्तार की योजना है। योजना के तहत विद्यालय की घेराबंदी, उपकरण की खरीद, बीज-पौधा समेत अन्य सामग्री की खरीद की जाएगी। इसके लिए भागलपुर जिले के 1754 में से 526 विद्यालयों में पोषण वाटिका को विकसित किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव ने सभी डीईओ को विद्यार्थियों के कल्याण व उनकी सुरक्षा के लिए स्कूलों में सुरक्षित और स्वस्थ माहौल तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य जांच की ट्रैकिंग अब मध्याह्न भोजन योजना से करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय स्तर पर रोजाना बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन खाने वाले बच्चों की संख्या के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट और खिलाई जाने वाली दवा के विवरण का भी विभागीय पोर्टल पर प्रविष्टि की जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में राज्य स्तरीय बैठक में एमडीएम निदेशक योगेन्द्र सिंह ने सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) को निर्देश दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें