रेलवे के ऐप पर किसने डाली गलत जानकारी? मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मच गई अफरातफरी
दरअसल, ट्रेन के आने की विभिन्न ऐप पर अलग-अलग गलत जानकारी मिल रही थी। किसी ऐप पर ट्रेन को प्लेटफॉर्म एक तो किसी ऐप पर प्लेटफॉर्म दो बता रहा था। वहीं, रेलवे के एनटीईएस ऐप पर प्लेटफॉर्म सात दिख रहा था, जबकि प्लेटफॉर्म सात करीब तीन महीने से निर्माण को लेकर बंद है।
प्रतियोगी परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों को एप पर 05265 दरभंगा -पाटलिपुत्र मेमू विशेष पैसेंजर की गलत सूचना मिलने से रविवार की शाम बिहार के मुजफ्परपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म छह पर अफरातफरी मच गई। परीक्षार्थी धक्का मुक्की कर ट्रेन की बोगियों में चढ़ने लगे। इससे अफरातफरी मची रही। इस वजह से कई महिला परीक्षार्थियों को चोटें भी आयी। भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जंक्शन पर पहले से कोई इंतजाम नहीं था। भीड़ जुटने पर आरपीएफ पहुंची, लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सकी।
दरअसल, ट्रेन के आने की विभिन्न ऐप पर अलग-अलग गलत जानकारी मिल रही थी। किसी ऐप पर ट्रेन को प्लेटफॉर्म एक तो किसी ऐप पर प्लेटफॉर्म दो बता रहा था। वहीं, रेलवे के एनटीईएस ऐप पर प्लेटफॉर्म सात दिख रहा था, जबकि प्लेटफॉर्म सात करीब तीन महीने से निर्माण को लेकर बंद है। इसी बीच 05265 दरभंगा- पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर के अचानक प्लेटफॉर्म संख्या छह पर आने की सूचना से अफरातफरी मच गयी। परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म और ट्रैक होकर दौड़ते हुए ट्रेन तक पहुंचे।
दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू पर परीक्षार्थियों ने किया कब्जा
परीक्षा खत्म होने के बाद शाम पौने पांच बजे जंक्शन पर पहुंची पाटलिपुत्र जाने वाली 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू विशेष पैसेंजर पर परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया। भीड़ इतनी थी कि ठंड के बावजूद परीक्षार्थी गेट और गेट के रॉड से लटककर पाटलिपुत्र के लिए रवाना हुए। परीक्षार्थियों ने कहा कि रेलवे ने परीक्षा को लेकर कोई विशेष इंतजाम नहीं किया था। शाम में पाटलिपुत्र के लिए कम ट्रेन है। यह ट्रेन भी पहले से ही भरी थी, जिससे जंक्शन पर सैकड़ों परीक्षार्थियों के पहुंचने से आपाधापी मच गयी। ऑपरेटिंग विभाग का कहना था कि परीक्षा को लेकर संबंधित विभाग द्वारा रेलवे को जानकारी नहीं दी गयी थी। अचानक छात्र जंक्शन पर पहुंचे थे। मालूम हो कि, न्यायालय क्लर्क और नीट-जेई कोचिंग प्रवेश परीक्षा का मुजफ्फरपुर में सेंटर था।