Hindi Newsबिहार न्यूज़Passengers angry over reduction in trains and bogies protest by stopping MEMU train at Nadwan station

ट्रेनें और बोगी कम करने पर भड़के यात्री, नदवां स्टेशन पर डेढ़ घंटे मेमू ट्रेन को रोककर प्रदर्शन

गया जंक्शन पर प्लेटफार्म विस्तारीकरण को लेकर कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। कई ट्रेनों में बोगी की संख्या घटाई गई है। जिसके चलते पटना - गया रेलखंड के नदवां स्टेशन पर यात्रियों का गुस्सा फूट गया। गया से पटना जाने वाली 03264 डाउन मेमू सवारी गाड़ी को रोककर जोरदार प्रदर्शन किया

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, जहानाबादSun, 22 Dec 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

दानापुर रेल मंडल के प्रमुख पटना - गया रेलखंड के नदवां स्टेशन पर रविवार की सुबह यात्रियों का गुस्सा फूट गया। एक तो ट्रेनों की कमी और ऊपर से कम कोच की ट्रेन चलाए जाने से लोग आक्रोशित थे। स्टेशन से सफर करने वाले यात्री और आसपास के लोग बड़ी संख्या में प्लेटफार्म से लेकर ट्रैक पर उतर गए और गया से पटना जाने वाली 03264 डाउन मेमू सवारी गाड़ी को रोककर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोग गुस्से का इजहार कर रहे थे।

लोगों का कहना था कि एक महीने से अधिक समय से इस रेलखंड के यात्री परेशान हैं। जो ट्रेनें संचालित की जा रही है उनके कोच कम कर दिए गए हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पा रहे हैं। इलाज, व्यवसाय, सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों की कठिनाई बढ़ी हुई है। अपनी यात्रा स्थगित कर देनी पड़ रही है। ट्रेनों की संख्या कम कर दिए जाने और उनके डिब्बे कम कर दिए जाने के कारण जहानाबाद रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें:मुंगेर में टला ट्रेन हादसा, इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में आग से हड़कंप

यात्रियों ने बताया कि रोजाना स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन के डिब्बे तक धक्का मुक्की की स्थिति बनी रहती है। लोग किसी तरह लटक कर यात्रा कर रहे हैं। दुर्घटनाएं भी हो रही है। आपको बता दें गया जंक्शन पर प्लेटफार्म विस्तारीकरण को लेकर कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें कम कोचों के साथ चलाई जा रही हैं। 6 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद है। यात्रियों के प्रदर्शन के चलते एक घंटे से ज्यादा वक्त तक नदवां स्टेशन पर मेमू सवारी गाड़ी खड़ी रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें