Hindi Newsबिहार न्यूज़elder brother beaten to dead by younger from stick in patna city

पटना में डंडे से पीट-पीट कर हत्या, युवक ने बड़े भाई को क्यों मार डाला

  • घटना की जानकारी होते ही पटना सिटी डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार और खाजेकला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। डीएसपी ने बताया कि आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 Feb 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
पटना में डंडे से पीट-पीट कर हत्या, युवक ने बड़े भाई को क्यों मार डाला

बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आपसी विवाद में युवक ने बड़े भाई डोमन सहनी को लाठी- डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित तिलक सहनी फरार हो गया। घटना शनिवार की शाम खाजेकलां के दीवान मोहल्ला, हमामपर, शीशमहल के पास घटी।

घटना की जानकारी होते ही पटना सिटी डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार और खाजेकला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। डीएसपी ने बताया कि आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की है। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें:नेपाल, भूटान से आ रहे फर्जी कॉल की पहचान अब आसान, बिहार में इन दो जगहों पर गेटवे

मृतक का छोटा भाई बबलू सहनी ने बताया कि उसका बड़े भाई डोमन सहनी मजदूरी करता था। किसी बात को लेकर शनिवार की शाम छोटे भाई तिलक सहनी के साथ विवाद हुआ था। इसी दौरान तिलक सहनी ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर डोमन की हत्या कर दी। बड़े भाई को खून से लतपथ होकर गिरा देखकर वह भाग गया।

इधर डोमन सहनी को गंभीर हाल में एनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके छह बच्चे हैं। घटना के बाद घर में कोहराम मचा है।वहीं खाजेकलां थाने की पुलिस का कहना है कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपित की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में ठंड की विदाई, जनवरी का महीना सबसे गर्म; फरवरी में कैसा रहेगा मौसम
अगला लेखऐप पर पढ़ें