जॉइनिंग से पहले रिटायर हो गईं महिला टीचर, बिहार में गजब हुआ
- इस मामले में ट्विस्ट तब आ गया जब अनिता कुमारी 31 दिसंबर को ही रिटायर हो गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनिता कुमारी ने साल 2006 में पंचायत टीचर के तौर पर ज्वाइन किया था। इसके बाद उन्होंने टीईटी की परीक्षा पास कर ली और वो हाई स्कूल की शिक्षिका बन गई।
बिहार में एक महिला टीचर जॉइनिंग से पहले ही रिटायर हो गईं। चौंका देने वाला यह मामला जमुई जिले का है। महिला शिक्षिका का नाम अनिता कुमारी बताया जा रहा है। शिक्षिका अनिता कुमारी खैरा प्रखंड इलाके में स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखान में कार्यरत थी। नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी ने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है। ऐसे में अब उन्हें विशिष्ट शिक्षक के तौर पर योगदान देना था। जिसके लिए उन्हें नियुक्ति पत्र भी मिला था। पिछले साल 30 दिसंबर को अनिता कुमारी को यह जॉइनिंग लेटर मिला था। इस नियुक्ति पत्र में कहा गया था कि 1 से 7 जनवरी 2025 के बीच उन्हें उसी विद्यालय में विशिष्ट टीचर के तौर पर योगदान देना है।
लेकिन इस मामले में ट्विस्ट तब आ गया जब अनिता कुमारी 31 दिसंबर को ही रिटायर हो गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनिता कुमारी ने साल 2006 में पंचायत टीचर के तौर पर ज्वाइन किया था। इसके बाद उन्होंने टीईटी की परीक्षा पास कर ली और वो हाई स्कूल की शिक्षिका बन गई। जब बिहार सरकार ने सक्षमता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता लागू कर दी तब अनिता ने साल 2024 में यह भी परीक्षा पास कर ली।
नियमों के मुताबिक, इस परीक्षा को पास करने के बाद अनिता कुमारी विशिष्ठ शिक्षक बन तो गईं लेकिन 31 दिसंबर 2024 को उन्होंने 60 साल की उम्र पार कर ली और इसी वजह से वो रिटायर हो गईं। स्कूल में विदाई समारोह आयोजित कर अनिता कुमारी को टीचरों और छात्रों ने विदाई भी दे दी।
नियम यह भी कहता है कि किसी टीचर की आयु 60 वर्ष पूरी होने के बाद उन्हें रिटायरमेंट दी जाती है। अनिता कुमारी को सक्षमता परीक्षा पास करने पर नियमों के मुताबिक ही विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र मिला था। लेकिन 60 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने की वजह से वो जॉइनिंग से पहले ही रिटायर हो गई हैं।