Hindi Newsबिहार न्यूज़Wine costing one crore seized at Muzaffarpur Bihar liquor ban Nitish kumar

ये कैसी शराबबंदी! मुजफ्फरपुर में 1 करोड़ का दारू जब्त, माफिया का पैंतरा जान भौंचक रह गई पुलिस

उत्पाद विभाग की खुफिया टीम को गुप्त सूचना मिली कि यूपी नंबर के ट्रक से शराब की बड़ी खेप बिहार की ओर जा रही है। यह खेप मुजफ्फरपुर में उतारी जा सकती है । इसके आधार पर पटना मद्य निषेध की टीम और मुजफ्फरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 7 Sep 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में विशेष मद्य निषेध की टीम ने शराब की बड़ी खेप को जप्त कर लिया। मुजफ्फरपुर सदर थाना के भगवानपुर में शराब से लदी ट्रक का शटर जब खोला गया तो पुलिस समेत उत्पाद विभाग की पूरी टीम भौंचक रह गई। सुरक्षा बलों को चकमा देने के लिए माफिया ने कुरकुरे के कार्टन्स के बीच ट्रक में शराब की इस खेप को छिपाकर रखा था ताकि किसी को आशंका नहीं हो। पुलिस गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर और खलासी से पूछताछ कर रही है। जिस माफिया ने इसे मंगवाया और भेजा उसका लिंक खंगाला जा रहा है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर पूर्ण शराबबंदी लागू है। उसके बाद भी शराब का धंधा जारी है।

उत्पाद विभाग की खुफिया टीम को गुप्त सूचना मिली कि यूपी नंबर के ट्रक से शराब की बड़ी खेप बिहार की ओर जा रही है। यह खेप मुजफ्फरपुर में उतारी जा सकती है । इसके आधार पर पटना मद्य निषेध की टीम और मुजफ्फरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया। मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में संयुक्त रूप से घेराबंदी लगाई गई। वहां एक कंटेनर को संदेह के आधार पर पकड़ा गया जिसमें अवैध विदेशी शराब के 994 कार्टूंस भरे गए थे। पुलिस और उत्पाद को धोखा देने के लिए शराब माफिया ने उसमें कुरकुरे के कार्टून भर रखे थे।

 

ये भी पढ़ें:अपना टेस्ट क्यों बदल रहे पियक्कड़? केन बीयर और वोदका की बढ़ी डिमांड

ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने 994 कॉटन शराब को भी जब्त कर लिया है। उत्पाद विभाग की टीम के अनुसार इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ है। पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।

इस कार्रवाई के संबंध सदर थाना के अध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया खुफिया विभाग को शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई। शराब की इस बड़ी खेप को हाजीपुर में खपाने की प्लानिंग थी। लेकिन सफलता नहीं मिली। गिरफ्तार ड्राइवर गिरधारी जाट है और खलासी का नाम रमेश कुमार है। दोनों राजस्थान के जालौर जिला के भीमगोंडा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। यह शराब किसने मंगवाई और किसने भेजा था, प्रमुखता के साथ इस पर फोकस किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें