Sensation on human head found in a field in Aurangabad Murder of person missing since March 13 औरंगाबाद में खेत में नरमुंड मिलने पर मची सनसनी, कहां है धर? 13 मार्च से गायब युगल की हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Sensation on human head found in a field in Aurangabad Murder of person missing since March 13

औरंगाबाद में खेत में नरमुंड मिलने पर मची सनसनी, कहां है धर? 13 मार्च से गायब युगल की हत्या

  • मृतक की पहचान मदनपुर के गुलाब बिगहा गांव निवासी यादव के रूप में की गयी है। होली के एक दिन पहले से वह गायब था। आशंका जताई जा रही है कि युगल यादव की हत्या करके सिर को जमीन में गाड़ दिया गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 28 March 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
औरंगाबाद में खेत में नरमुंड मिलने पर मची सनसनी, कहां है धर? 13 मार्च से गायब युगल की हत्या

बिहार के औरंगाबाद में हत्या की सनसनीखेज खबर आई है। बघार से मृतक का नरमुंड बरामद किया गया है जिसे खेत में गाड़कर रखा गया था। मृतक की पहचान हो गयी है। वह 13 मार्च से गायब था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना मदनपुर इलाके के पुन्नाडीह गांव की है। पुलिस ने मुंड के जब्त कर लिया है और शरीर के बाकी हिस्से की तलाश में जुट गई है। हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतक की पहचान मदनपुर के गुलाब बिगहा गांव निवासी यादव के रूप में की गयी है। होली के एक दिन पहले से वह गायब था। आशंका जताई जा रही है कि युगल यादव की हत्या करके सिर को जमीन में गाड़ दिया गया। पुलिस ने मुंड को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युगल यादव 13 मार्च से लापता था। होलिका दहन के बाद इलाके में कुछ हड्डियां बरामद की गयी थी। परिजनों ने इसकी जांच की मांग भी की थी। उसी दौरान बघार से उसका चप्पल भी बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में देवर का खूनी खेल, भाभी की जीभ काटा, चाकू गोद की हत्या; भतीजा जख्मी

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कांड को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है। जहां से नरमुंड बरामद किया गया है इस स्थल को पुलिस ने छानबीन के लिए घेर दिया है।

ये भी पढ़ें:फिर निकला चारा घोटाले का जिन्न, 950 करोड़ वसूली के लिए कोर्ट जाएगी बिहार सरकार

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कांड के बारे ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सिर मिलने के बाद परिजन बेहाल हैं क्योंकि लापता युगल यादव की हत्या की पुष्टि हो गई है।